Advertisment

BCCI President: तो स्टुअर्ड बिन्नी की होगी क्रिकेट में वापसी!, रोजर बिन्नी के अध्यक्ष बनने के अटकलों के बाद ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Bansal News
BCCI President: तो स्टुअर्ड बिन्नी की होगी क्रिकेट में वापसी!, रोजर बिन्नी के अध्यक्ष बनने के अटकलों के बाद ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

BCCI President: भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल 18 अक्टूबर को खत्म हो रहा है। अब बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, ऐसी खबर आ रही है कि उनके जगह पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ड बिन्नी बीसीसीआई के नए चेयरमैन बनाए जा सकते है। इस खबर के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। लोगों का कहना है कि रोजर बिन्नी के अध्यक्ष बनते ही उनके बेटे स्टुअर्ड बिन्नी का भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में वापसी हो सकती है। लोग ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि जब रोजर बिन्नी भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर बने थे तो स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) को भारतीट टीम में जगह मिली थी । देखिए लोगों ने क्या कहा।

Advertisment

https://twitter.com/Rohit_speak/status/1578419914322214915?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1578419914322214915%7Ctwgr%5E10652110b503de7c8f0e336317db4e447cf45124%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fsports%2Fnews-rojer-binny-may-replace-sourav-ganguly-bcci-president-stuart-binny-trolled-comeback-india-4055113

https://twitter.com/iamabhishekk005/status/1578644342289244161?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1578644342289244161%7Ctwgr%5E10652110b503de7c8f0e336317db4e447cf45124%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fsports%2Fnews-rojer-binny-may-replace-sourav-ganguly-bcci-president-stuart-binny-trolled-comeback-india-4055113

https://twitter.com/rishu_1809/status/1578626139815235590?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1578626139815235590%7Ctwgr%5E10652110b503de7c8f0e336317db4e447cf45124%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fsports%2Fnews-rojer-binny-may-replace-sourav-ganguly-bcci-president-stuart-binny-trolled-comeback-india-4055113

Advertisment

बता दें कि सौरव गांगुली का कार्यकाल 18 अक्टूबर को खत्म होंने जा रहा है। ऐसे में नए बोर्ड अध्यक्ष के लिए घमासान शुरू होंने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोजर बिन्नी बोर्ड अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की जगह ले सकते है। वहीं फिर से BCCI अध्यक्ष के लिए सौरव गांगुली का चुनाव में उतरने का कोई इरादा नहीं है। ऐसी खबरें आ रही है कि इस बार वो इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल(ICC) के चेयरमैन के लिए चुनाव लड़ सकते है, जो इस साल के अंत में होंने वाले है।

जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष के साथ सभी पोस्ट के चुनाव के लिए 11 या 12 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। अगले दिन 13 अक्टूबर को नामांकनों की जांच की जाएगी। इसके बाद 18 अक्टूबर को इसके लिए वोटिंग होगी। सूत्रो के मुताबिक,बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह एक बार फिर अपने इसी पद के लिए नामांकन कर चुनाव लड़ सकते हैं।

स्टुअर्ट बिन्नी का इंटरनेशनल करियर

बता दें कि मीडियम पेसर ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलें है। हालांकि उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। बिन्नी का बांगलादेश के खिलाफ 6 रन पर 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। बिन्नी ने आखिरी बार 2016 में भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला खेला था। आपको बताते चलें कि पिछले साल 2021 में बिन्नी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

Advertisment

जानिए कौन है रोजर बिन्नी

आपको बताते चलें कि, रोजर बिन्नी एक गेंदबाज़ थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 47 विकेट अपने नाम किए। वहीं, 72 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 77 विकेट चटकाए। रोजर ने गेंदबाज़ी ऑलराउंडर होने के नाते अपने बल्ले से भी काफी योगदान दिया है। जिनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का नाम भारतीय क्रिकेट टीम में सामने आया है। बताते चलें कि, हाल ही में खेली गई रोड सेफ्टी सीरीज़ में भी स्टुअर्ट बिन्नी को खेलते हुए देखा गया था। इन सबके अलावा रोजर बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे चुके हैं।

BCCI BCCI President Sourav Ganguly Stuart Binny BCCI President Rojer Binny Binny Best bowling Figure Binny Bowling New BCCI President rojer binny Stuart Binny Carrier Stuart Binny Comeback Who is New BCCI President Who will Replace Sourav Ganguly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें