Advertisment

BCCI Next President: जानें कौन बनेगा BCCI का अगला अध्यक्ष ! इन दिग्गजों के नाम दौड़ में शामिल

author-image
Bansal News
BCCI Next President: जानें कौन बनेगा BCCI का अगला अध्यक्ष ! इन दिग्गजों के नाम दौड़ में शामिल

BCCI Next President: खेल जगत की ताजातरीन खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जल्द ही अपने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटने वाले है जिसके स्थान पर अब अगला नया अध्यक्ष कौन बनेगा इसे लेकर कई नाम दौड़ में सामने आ रहे है। हाल ही में रोजर बिन्नी इस रेस में काफी आगे चल रहे हैं खबर है कि, इन पर सहमति बन सकती है।

Advertisment

इस दिन तक नामांकन करेगे दाखिल

आपको बताते चलें कि, बीसीसीआई के सभी पोस्ट के लिए 11 या 12 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. अगले दिन 13 अक्टूबर को नामांकनों की जांच की जाएगी. इसके बाद 18 अक्टूबर को इसके लिए वोटिंग होगी. कहा जा रहा है कि बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह एक बार फिर अपने इसी पद के लिए नामांकन कर चुनाव लड़ सकते हैं।

जानें कौन है रोजर बिन्नी

आपको बताते चलें कि, रोजर बिन्नी एक गेंदबाज़ थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 47 विकेट अपने नाम किए. वहीं, 72 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 77 विकेट चटकाए. रोजर ने गेंदबाज़ी ऑलराउंडर होने के नाते अपने बल्ले से भी काफी योगदान दिया है। जिनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का नाम भारतीय क्रिकेट टीम में सामने आया है। बताते चलें कि, हाल ही में खेली गई रोड सेफ्टी सीरीज़ में भी स्टुअर्ट बिन्नी को खेलते हुए देखा गया था. इन सबके अलावा रोजर बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे चुके हैं।

Sourav Ganguly सौरव गांगुली jay shah "BCCI Chief BCCI Election kon hen roger binni New BCCI Chief Roger Binny who is roger binny बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी रोजर बिन्नी कौन हैं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें