/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BCCI-News-Alrounder-player.jpg)
BCCI News: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का चर्चित ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम 16 अक्टूबर से शुरु होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में इस्तेमाल किया जाएगा। बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने शुक्रवार को इसे मंजूरी दी। ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम पिछले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शुरु हुआ था, लेकिन खिलाड़ी को 14वें ओवर में या इससे पहले लाना होता था और उसका नाम टॉस से पहले बताना होना था।
यह है नए नियम
हालांकि यह अगले सत्र से बदल जाएगा और वैसा ही इस्तेमाल होगा जैसा आईपीएल में होता है। टीमों को टॉस से पहले अंतिम एकादश के अलावा चार स्थानापन्न खिलाड़ियों के नाम तय करने की अनुमति भी दी जाएगी।
ऑलराउंडर्स को नुकसान
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के चलते टीम में ऑलराउंडर की भूमिका कम हो जाती है, क्योंकि आपको किसी ऑलराउंडर को चुनने की मजबूरी नहीं होती। आप अच्छे बल्लेबाजों या गेंदबाजों का चयन करिए और जब जरूरत पड़े तो उनमें से किसी एक को बदल दीजिए।
बीसीसीआई ने मंजूरी दी
बीसीसीआई ने शुक्रवार को मुंबई में हुई बैठक में इस नियम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मंजूरी दे दी। नियम के एक दिशानिर्देश के अनुसार, ‘दोनों टीमों को प्रत्येक मैच में एक ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। यह हालांकि अनिवार्य नहीं है।’
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी
PM Modi CG Visit: पीएम की मौजूदगी में CG सीएम भूपेश बघेल ने की नितिन गडकरी की तारीफ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें