/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BCCI-Joint-Secretary-Prabhtej-Singh.webp)
BCCI Joint Secretary Prabhtej Singh
BCCI Joint Secretary Prabhtej Singh: छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आने वाली है। राज्य के सीनियर क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया जा सकता है। यह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के लिए भी ऐतिहासिक होगा।
यहां बता दें बीसीसीआई की एजीएम 28 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर होना है। जिसमें बोर्ड की नई कार्यकारिणी का ऐलान होगा। इसी दिन एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा।
प्रभतेज भाटिया अभी कोषाध्यक्ष
प्रभतेज भाटिया वर्तमान में BCCI के कोषाध्यक्ष है। यह पद छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी व्यक्ति को मिला है। अब संभावना है कि बोर्ड की नई टीम में उन्हें ज्वॉइंट सेक्रेटरी के रूप में जिम्मेदारी दी जा सकती है।
ज्वॉइंट सेक्रेटरी की भूमिका
बोर्ड में ज्वॉइंट सेक्रेटरी का पद विशेष महत्व का होता है। इस भूमिका में अंडर-19 टीम, महिला क्रिकेट टीमों और अन्य राष्ट्रीय स्तर की टीमों के चयन की प्रक्रिया उनके निर्देशन में होती है। इस पद पर प्रभतेज भाटिया के काबिज होने पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट को तरजीह मिल सकती है।
BCCI की संभावित नई कार्यकारिणी
28 सितंबर को BCCI नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। जिसके लिए दिल्ली के मिथुन मन्हास को अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष, असम के देवजीत सैकिया को सचिव, रघुराम भट को कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया को ज्वाइंट सेक्रेटरी और अरुण धूमल को IPL चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। बोर्ड की एजीएम में नई कार्यकारिणी का ऐलान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Raipur, Bilaspur और Durg में EOW-ACB का छापा, शराब घोटाले में ठेकेदार अवधेश यादव के ठिकानों पर दबिश
प्रभतेज सिंह भाटिया के बारे में जानें
प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ के दिग्गज उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। प्रभतेज के पिता बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं। 32 साल के प्रभतेज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला से पूरी की। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में फाइनेंस का कोर्स किया। उनके शैक्षिक और नेतृत्व कौशल ने उन्हें क्रिकेट प्रशासन में एक प्रभावी व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है।
BCCI में प्रभतेज भाटिया के बतौर ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनाने पर बोर्ड में अब छत्तीसगढ़ का प्रभाव और बढ़ जाएगा। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि उनकी अगुवाई में राज्य के युवा खिलाड़ी जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।
CG Accident: कोंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान हादसा, करंट लगने से 3 दर्शकों की मौत, कई घायल
CG Accident kondagaon kabaddi match: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शनिवार, 20 सितंबर को अचानक आए तूफान से हाईटेंशन बिजली का तार टेंट के लोहे के पोल से टकरा गया। इससे करंट फैल गया। इस हादसे में तीन दर्शकों की मौत हो गई और कई लोग झुलसकर घायल हो गए। घायलों को विश्रामपुरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Accident-kondagaon.webp)
चैनल से जुड़ें