Advertisment

BCCI Elections Schedule: क्या हट जाएगे सौरव गांगुली-शाह ? 18 अक्टूबर को मुंबई में होने वाला चुनाव

बीसीसीआई का चुनाव 18 अक्टूबर को मुंबई में होगा. इसके लिए बोर्ड ने 24 सितंबर से आवेदन मांगे हैं।

author-image
Bansal News
BCCI Elections Schedule: क्या हट जाएगे सौरव गांगुली-शाह ? 18 अक्टूबर को मुंबई में होने वाला चुनाव

BCCI Elections Schedule : खेल जगत की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीसीसीआई ने इलेक्शन के लिए तारीख की घोषणा कर दी है, जिसके बाद बीसीसीआई का चुनाव 18 अक्टूबर को मुंबई में होगा. इसके लिए बोर्ड ने 24 सितंबर से आवेदन मांगे हैं। ऐसे में खबर है कि, यह अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत तमाम पदों के लिए होगा।

Advertisment

पूरा होने वाला है सौरव-जय का कार्यकाल

आपको बताते चलें कि, सौरव गांगुली फिलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. जबकि जय शाह सचिव के पद पर हैं. इन दोनों का कार्यकाल पूरा होने वाला है. इसमें सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला अहम साबित हो सकता है. अब गांगुली और शाह अपने एक और कार्यकाल के लिए इलेक्शन लड़ सकते हैं।

जानें क्या है चुनाव का शेड्यूल

चुनाव का आयोजन 18 अक्टूबर को मुंबई में होगा. इसके लिए बोर्ड ने 24 सितंबर से आवेदन मांगे हैं. यह 4 अक्टूबर तक चलेगा. इसके बाद 11 और 12 अक्टूबर को नॉमिनेशन फाइल होंगे. 13 अक्टूबर को नोमिनेशनल एप्लिकेशन की स्क्रूटनी की जाएगी. 13 को ही वैलिड नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की  जाएगी. इसके बाद 18 अक्टूबर को चुनाव होगा और इसी दिन रिजल्ट भी घोषित होगा।

Mumbai BCCI बीसीसीआई BCCI President Sourav Ganguly BCCI President Sourav Ganguly jay shah AGM BCCI AGM BCCI Election Schedule BCCI Elections Jay Shah BCCI Jay Shah BCCI Elections बीसीसीआई अध्यक्ष बीसीसीआई चुनाव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें