Asia Cup 2025: सितंबर 2025 में प्रस्तावित एशिया कप को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था। सोशल मीडिया और कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय टीम इस बार एशिया कप का हिस्सा नहीं बनेगी। इसका कारण भारत-पाक तनाव और पाकिस्तान के एक मंत्री द्वारा टूर्नामेंट की अध्यक्षता बताया गया। लेकिन बीसीसीआई ने इन सभी रिपोर्ट्स को “काल्पनिक और भ्रामक” करार दिया है।
BCCI सचिव ने क्या कहा?
BCCI सचिव देबजीत सैकिया ने NDTV समेत कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बात करते हुए स्पष्ट किया कि बोर्ड ने एशिया कप या महिला इमर्जिंग एशिया कप को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि “हमने न तो एशिया कप (Asia Cup 2025) से हटने पर कोई बात की है और न ही ACC को कोई आधिकारिक पत्र भेजा है। ऐसी खबरें सिर्फ अटकलों पर आधारित हैं।”
सैकिया ने यह भी स्पष्ट किया कि इस समय बीसीसीआई का पूरा ध्यान IPL 2025 और इसके बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे पर है। जून में भारत की पुरुष और महिला टीमें इंग्लैंड दौरे पर जाएंगी, और यही बीसीसीआई की मौजूदा प्राथमिकता है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब भी ACC के किसी टूर्नामेंट को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा, उसे सार्वजनिक रूप से मीडिया के माध्यम से साझा किया जाएगा।
BCCI और ACC के बीच कोई औपचारिक बातचीत नहीं
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक, “इस समय सरकार से किसी आधिकारिक निर्देश की बात भी नहीं हुई है।” उन्होंने दोहराया कि जब तक BCCI और ACC के बीच कोई औपचारिक बातचीत नहीं होती, तब तक एशिया कप को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि भारत ने मौखिक रूप से ACC को महिला इमर्जिंग एशिया कप और अन्य आयोजनों से हटने की सूचना दी है, लेकिन बीसीसीआई ने इस दावे को भी खारिज कर दिया है। यह भी कहा गया था कि भारत पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति अपना रहा है, लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि ऐसे किसी भी कदम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फिलहाल अफवाहों पर विराम
BCCI की स्थिति अब स्पष्ट है कि बोर्ड एशिया कप (Asia Cup 2025) से हटने जैसा कोई निर्णय नहीं ले चुका है। सभी अटकलों को विराम देने के साथ-साथ अब नजर इस बात पर टिकी है कि ACC टूर्नामेंट को कहां और कैसे आयोजित करेगा। पाकिस्तान की मेजबानी के सवाल पर भी भविष्य में ही तस्वीर साफ होगी।
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card Misuse Check: आपके आधार का हो रहा है गलत इस्तेमाल? अब घर बैठे कर सकते हैं चेक, जानिए पूरी प्रक्रिया