Advertisment

BCCI Central Contract: 30 खिलाड़ियों को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में दी जगह, अय्यर और किशन को किया बाहर, इन खिलाड़ियों को दिया मौका

BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने 23-2024 सीजन के लिए सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम नहीं.

author-image
Rohit Sahu
BCCI Central Contract: 30 खिलाड़ियों को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में दी जगह, अय्यर और किशन को किया बाहर, इन खिलाड़ियों को दिया मौका

   हाइलाइट्स

  • BCCI  के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए अय्यर और किशन
  • A+ ग्रेड में 4 खिलाड़ियों के नाम  किए शामिल
  • पहली बार फास्ट बॉलर्स के लिए अलग से कॉन्टैक्ट किया
Advertisment

BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने 23-2024 सीजन के लिए सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का नाम नहीं है. दोनों खिलाड़ियों को रणजी न खेलने के कारण कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया है. वहीं रिंकू सिंह को ग्रेड-सी में जगह मिली है. ए प्लस ग्रेड में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है. यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2023 से लेकर सितंबर 2024 के लिए किया गया है.

यह भी पढ़ें: BCCI Statement On Rohit: टी 20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित के हाथ में टीम इंडिया की कमान, BCCI सचिव ने की घोषणा

   ग्रेड सिस्टम क्या है

बीसीसीआई खिलाड़ियों से सलाना कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) करती है. इसके तहत उन्हें ग्रेड के हिसाब से कॉन्ट्रैक्ट राशि दी जाती है. BCCI के कॉन्ट्रैक्ट में चार ग्रेड होती हैं. A ग्रेड वालों को इस सीजन में 5 करोड़ रुपए मिलेंगे. B ग्रेड के लिए 3 करोड़ रुपए, C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं सबसे ज्यादा A प्लस ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. बीसीसीआई ने इस साल 30 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया है.

Advertisment

https://twitter.com/BCCI/status/1762815126145511808

   कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी

ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा

ग्रेड ए: रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या

ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल

ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.

Advertisment

   फास्ट बॉलिंग के लिए अलग से कॉन्ट्रैक्ट

सिलेक्शन कमेटी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अलावा फास्ट बॉलिंग के लिए अलग से खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जा रहा है. यह कॉन्ट्रैक्ट पहली बार शामिल किया गया है. इसमें आकाश दीप, विजय कुमार, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कावेरप्पा का नाम शामिल है.

   इन खिलाड़ियों को बाहर किया

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बोर्ड ने सूची से बाहर किया है. इससे पहले वाले कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस को B और ईशान को C कैटेगरी में रखा गया था. अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, शिखर धवन, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल भी लिस्ट में जगह नहीं बना पाए.

BCCI Rohit Sharma Ishan kishan bcci central contract bcci yearly contracts 2024 central contract of bcci shrayas iyer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें