Rishabh Pant: बीते 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 7 वां मुकाबला खेला गया था। जिसमें गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया। चूंकि मुकाबला दिल्ली के हेम ग्राउंड अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया था, इस वजह से चोट से उबर रहे दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे। वहीं पंत के सम्मान में दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में उनका जर्सी टंगा दिखा था। इससे पहले लखनऊ के साथ दिल्ली के मुकाबले में पंत की जर्सी डगआउट में टंगी हुई दिखी थी।
खबर है कि दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में टंगी हुआ पंत की जर्सी का आईडिया बीसीसीआई के अधिकारियों को बिल्कुल नहीं भा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि पंत की जर्सी टांगना किसी बड़े हादसे में मौत या फिर रिटायरमेंट को लेकर संकेत देता है।
द टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, “यह थोड़ा ज्यादा हो गया है। इस तरह का इशारा अंतिम त्रासदी या रिटायरमेंट के मामले में आरक्षित है। इस मामले में, ऐसा नहीं था। ऋषभ अच्छी तरह से है और वास्तव में उम्मीद से ज्यादा तेजी से ठीक होने के रास्ते पर है।”
हालांकि यह पता चला है कि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को भविष्य में इस तरह के इशारे से बचने के लिए कहा है।रिपोर्ट्स बताती हैं कि पंत की जर्सी टांगने का आइडिया कोच रिकी पोंटिंग का था।
बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को नई दिल्ली से उत्तराखंड में अपने गृहनगर रुड़की जाते समय पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। चोट की वजह से पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे। वह फिलहाल चोट से उबर रहे है। वहीं पंत की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर IPL 2023 में दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे है। वहीं टीम में उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को मौका दिया गया है।
बता दें कि आखिरी बार पंत 25 दिसंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान नजर आए थे। उस मैच में पंत ने 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।