Advertisment

जय शाह ने BCCI सचिव की जिम्मेदारी सैकिया को सौंपी: जानें, कौन है देवजीत सैकिया और कब तक रहेंगे इस पद पर

BCCI Acting Secretary Saikia: जय शाह ने BCCI सचिव की जिम्मेदारी सैकिया को सौंपी, जानें, कौन है देवजीत सैकिया और कब तक रहेंगे इस पद पर

author-image
BP Shrivastava
BCCI Acting Secretary Saikia

BCCI Acting Secretary Saikia: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया (Devjit Saikia)को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। वह जय शाह का स्थान लेंगे, जिन्होंने हाल में ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ) के नए चेयरमैन का पद संभाला है। बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों (Constitutional Powers) का इस्तेमाल करते हुए सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है।

Advertisment

कौन हैं देवजीत सैकिया?

publive-image

असम के रहने वाले देवजीत सैकिया (BCCI Acting Secretary Saikia) पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं। देवजीत सैकिया पेशे से वकील हैं और क्रिकेट प्रशासक भी हैं। सैकिया ने कॉटन कॉलेज से पढ़ाई की और असम क्रिकेट टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व किया। वह एक विकेटकीपर और मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे हैं।

किस नियम से सैकिया बने सचिव

बिन्नी का देवजीत सैकिया (BCCI Acting Secretary Saikia) को कार्यवाहक सचिव नियुक्त करना सीसीआई के नियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक के लिए अस्थायी व्यवस्था है। समझा जाता है कि सैकिया अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे और इसके बाद स्थायी रूप से सचिव की नियुक्ति की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी टीम इंडिया से जुड़ेंगे: तेज गेंदबाज शमी बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिखेंगे

Advertisment

आईसीसी के चेयरमैन बन गए जय शाह

बीसीसीआई में कई क्रांतिकारी फैसले लेने के बाद एक सफल कार्यकाल पूरा कर जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन बन चुके हैं, जिसके बाद से सिर्फ बीसीसीआई को सचिव पद के लिए योग्य चेहरे की जरूरत थी बल्कि एशियन क्रिकेट काउंसिल को भी उसका अगला चेयरमैन चाहिए था। जय शाह ने अपनी जगह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के शम्मी सिल्वा को ACC चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test Day: भारत की दूसरी पारी में खराब शुरुआत, यशस्वी-राहुल, गिल और विराट-रोहित सस्ते में आउट, हार का खतरा

BCCI cricket news ICC Jai Shah BCCI Acting Secretary Saiki Devjit Saikia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें