Advertisment

BBC Ban in China: कोरोना और शिनजियांग पर गलत रिपोर्टिंग का लगाया आरोप

कोरोना और शिनजियांग पर गलत रिपोर्टिंग का लगाया आरोप, BBC Ban in China

author-image
Bansal news
BBC Ban in China: कोरोना और शिनजियांग पर गलत रिपोर्टिंग का लगाया आरोप

बीजिंग। चीन और पश्चिमी देशों के बीच तनातनी बनी हुई है। इसी कड़ी चीन ने ब्रिटिश टेलीविजन चैनल बीबीसी (BBC Ban in China) वर्ल्ड न्यूज पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन के राष्ट्रीय रेडियो और टेलीविजन प्रशासन (एनआरटीए) ने गुरुवार को प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि बीबीसी ने कोविड-19 और शिनजियांग को लेकर गलत रिपोर्टिंग की है। ड्रैगन ने यह भी कहा कि बीबीसी ने न्‍यूज के सत्य और निष्पक्ष होने की आवश्यक शर्त का भी उल्लंघन किया है।

Advertisment

बीबीसी का लाइसेंस किया गया निलंबित

एनआरटीए ने आरोप लगाया कि बीबीसी द्वारा प्रसारित की गई रिपोर्टों से चीन के राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा है और उसकी राष्ट्रीय एकता भी कमजोर हुई है। बीबीसी चीन में प्रसारण करने वाले विदेशी चैनलों के आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं करता है। ऐसे में चीन ने बीबीसी (BBC Ban in China) पर अगले साल तक प्रसारण के लिए आवेदन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना और शिनजियांग पर गलत रिपोर्टिंग का लगाया आरोप। पिछले 4 फरवरी को ब्रिटेन ने चीन के सरकारी मीडिया सीजीटीएन को अपने देश में प्रतिबंधित किया था, उसके बाद से इस बात की चर्चा थी कि चीन भी इसके प्रत्‍युत्‍तर में बीबीसी को प्रतिबंधित करेगा।

प्रतिबंध के दौरान ब्रिटेन की जांच में पाया गया था कि सीजीटीएन के पास संपादकीय नियंत्रण का अभाव था। इसके अलावा इस चैनल का संबंध चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के साथ भी था।

Bansal News International News china news pti ban news bannn bbc in china bbc ban in china bbc bans news broadcast news china news update licence news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें