Advertisment

BB19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का फूटा गुस्सा, अभिषेक की लगी क्लास, कुनिका को कहा 'पूरे मुसीबत की जड़'

BB19 Weekend Ka Vaar:‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अभिषेक बजाज, कुनिका सदानंद और अशनूर कौर को फटकार लगाई।

author-image
anjali pandey
BB19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान का फूटा गुस्सा, अभिषेक की लगी क्लास, कुनिका को कहा 'पूरे मुसीबत की जड़'

‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार एपिसोड पूरी तरह सलमान खान के गुस्से और घरवालों की फटकार से भरा हुआ होने वाला है। बीते हफ्ते हुए कैप्टेंसी टास्क में कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच जोरदार झगड़ा हुआ था, जिसमें बाकी घरवालों ने भी जमकर हंगामा किया था। नतीजा यह हुआ कि बिग बॉस ने टास्क को बीच में ही रद्द कर दिया था। अब सलमान खान ने वीकेंड के वार में सभी घरवालों को उनकी हरकतों का हिसाब दिया। इसका एक प्रोमो भी सामने आया है।

Advertisment

सलमान खान ने लगाई अभिषेक बजाज की क्लास

[caption id="attachment_908063" align="alignnone" width="783"]publive-image सलमान खान ने लगाई अभिषेक बजाज की क्लास[/caption]

शो के प्रोमो में देखा गया कि सलमान खान ने सबसे पहले अभिषेक बजाज से सवाल किया तुम्हें इतना गुस्सा क्यों आया था? अभिषेक ने सफाई देते हुए कहा, भाई, वो बहुत बदतमीजी कर रहा था। इस पर सलमान भड़क उठे और बोले, आप किसी को पालतू कुत्ता बोलें, वो चलेगा? पट्टा बांधने का टाइम आ गया है, वो भी चलेगा? बिना बात समझे आप हिंसक हो जाते हैं, ये सही नहीं है। अभिषेक ने खुद को बचाने की कोशिश करते हुए कहा, “भाई, जब कोई अपनों के बारे में गलत बोलता है तो इफेक्ट होता ही है। लेकिन सलमान इससे संतुष्ट नहीं दिखे और उनकी जमकर क्लास ली।

अशनूर कौर को भी सुनाई खरी-खरी

कैप्टेंसी टास्क के दौरान जब अमल और अभिषेक की लड़ाई हुई थी, तब अशनूर कौर ने बिग बॉस से ऑर्डर मोड में कहा था कि वो पूरा फुटेज दिखाएं। इस बात पर सलमान खान ने भी उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि शो में किसी को ऑर्डर देने का हक नहीं है। उन्होंने साफ कहा बिग बॉस से इस तरह बात करना बिल्कुल गलत है। आपको अपने शब्दों और टोन का ध्यान रखना चाहिए।

Advertisment

अमल मलिक का गुस्सा और सलमान का रिएक्शन

फिर मंच पर अमल मलिक ने अभिषेक पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा,आप बदतमीजी करते हो, अभी सुन के ले क्या हम लोग?इस पर सलमान ने उन्हें रोकते हुए कहा रुको, एक सेकंड... जिस तरह की बातें बजाज ने की हैं, उन्हें आज बजाना चाहिए। सलमान ने अमल से पूछा कि आखिर उन्होंने क्या कहा था? तो अमल बोले, जब भी कोई अशनूर के बारे में कुछ कहता है, बजाज को सुरसुरी लग जाती है।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: सिंह को लापरवाही पड़ सकती है भारी, कन्या वाले बड़ा निवेश करने से बचें, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

कुनिका सदानंद पर भड़के सलमान

जब ये पूरा मामला चल रहा था, तब कुनिका सदानंद ने बीच में दखल देते हुए कहा, नहीं, बजाज को नहीं बोला। उसमें तो सुरसुरी होती है उनकी यह बात सुनकर सलमान खान ने गहरी सांस ली और शांत लेकिन तीखे अंदाज में कहा, कुनिका, अपनी इज्जत अपने हाथ में होती है। आप बार-बार वही गलती दोहराती हैं। थोड़ा मैच्योर बिहेव करें।” इसके बाद सलमान बोले, पूरी मुसीबत की जड़ कुनिका जी हैं... ये फैक्ट है। जब कुनिका ने सफाई देने की कोशिश की, तो सलमान ने उन्हें बीच में ही रोकते हुए चुप करा दिया।

Advertisment

इस हफ्ते नहीं हुआ एविक्शन, आएंगी नई एंट्री

इस हफ्ते शो में किसी कंटेस्टेंट को बाहर नहीं किया गया है। हालांकि क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर शो में शामिल होंगी। वहीं एल्विश यादव इस हफ्ते शो में गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं।

इस हफ्ते 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड थे

अमल मलिक, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी।
हालांकि, फरहाना कैप्टन थीं और गौरव खन्ना को किसी ने नॉमिनेट नहीं किया था। सलमान ने एपिसोड के अंत में इशारा किया कि जल्द ही मिड-वीक डबल एविक्शन हो सकता है। यानी आने वाले हफ्तों में बिग बॉस 19 और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: सिंह को लापरवाही पड़ सकती है भारी, कन्या वाले बड़ा निवेश करने से बचें, तुला वृश्चिक दैनिक राशिफल

Advertisment
सलमान खान बिग बॉस 19 Bigg Boss 19 Eviction: अभिषेक बजाज Ashnoor Kaur BB19 कुनिका सदानंद अशनूर कौर अमल मलिक बिग बॉस वीकेंड का वार Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Salman Khan scolds Abhishek Bajaj Kunika Sadanand Amal Malik fight BB19 latest promo BB19 wildcard entry Malti Chahar Elvish Yadav guest entry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें