Advertisment

BB Contestants Death: शेफाली से पहले बिग-बॉस के इन 7 कंटेस्टेंट्स की हो चुकी मौत, 2 ने किया सुसाइड, 2 को आया हार्ट अटैक

Bigg Boss Contestants Death: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्हें बिग-बॉस और कांटा लगा गर्ल से जाना जाता है, उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कह दिया है। 27 जून को शेफाली की कार्डिक अरेस्ट से मौत हो गई। इस खबर के बाद से मनोरंजन जगत की इंडस्ट्री ही नहीं सभी फैंस सदमे में हैं। bb-contestants-death-before-shefali-jariwala-7-contestants-of-big-boss-had-died-sidharth-shukla-pratyusha-banerjee-ujr

author-image
Ujjwal Rai
bigg boss contestants death

Bigg Boss Contestants Death: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्हें बिग-बॉस और कांटा लगा गर्ल से जाना जाता है, उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कह दिया है। 27 जून को शेफाली की कार्डिक अरेस्ट से मौत हो गई। इस खबर के बाद से मनोरंजन जगत की इंडस्ट्री ही नहीं सभी फैंस सदमे में हैं।

Advertisment

शेफाली की मौत के बाद उनकी करीबियों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है। बिग-बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने भी शेफाली जरीवाला के निधन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, बिग बॉस की वो जगह मुझे लगता है शापित है। इसी बीच अब ये चर्चा होने लगी है, कि शेफाली से पहले बिग-बॉस के 7 कंटेस्टेंट्स की मौत हो चुकी है।

चलिए जानते हैं, शेफाली से पहले बिग-बॉस के किन 7 कंटेस्टेंट्स की डेथ हो चुकी है।

Shefali Jariwala Gwalior Connection: MP के ग्वालियर की बहू थी शेफाली जरीवाला, लिकर कारोबारी से था रिश्ता

Advertisment

सिद्धार्थ शुक्ला

[caption id="attachment_848642" align="alignnone" width="727"]bigg boss contestants death बिग-बॉस 13 में सिद्धार्थ और शेफाली साथ में नजर आए थे।[/caption]

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2021 में 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। बिग-बॉस में उनकी पर्सनालिटी से दुनिया में अलग ही पहचान बनी थी। उन्हें फैंस आज भी याद करते हैं। शेफाली और सिद्धार्थ एक ही सीजन में थे। शेफाली ने एक बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में खुलासा किया था कि वो कभी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में थी।

प्रत्युषा बनर्जी

bigg boss contestants death

बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट प्रत्युषा बनर्जी की साल 2016 मौत हो गई थी। उन्होंने 24 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। उनकी चुलबुली और जीवंत शख्सियत ने टीवी इंडस्ट्री में कई दिल जीते थे। वे बालिका-वधू शो से सुर्खियों में आई थीं।

Advertisment

सोनाली फोगाट

bigg boss contestants death

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का साल 2023 में 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था। उनकी ऊर्जा और दृढ़ता ने कई लोगों को प्रेरित किया. उनके अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया था।

स्वामी ओम

bigg boss contestants death

बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का निधन साल 2021 में हुआ था। 63 साल की उम्र में कोरोना की वजह से स्वामी ओम की मौत हुई थी। स्वामी ओम बिग बॉस सीजन 10 के सबसे चर्च‍ित कंटेस्टेंट रहे। उनके विवाद‍ित बयान खूब सुर्ख‍ियों में थे। उन्होंने अपनी एक को-कंटेस्टेंट बानी जे पर यूरीन फेंक दिया था। इसके बाद खुद बिग बॉस ने उन्हें घर से एलिमिनेट कर दिया था। बिग बॉस के बाद भी स्वमी ओम अपने बयानों को लेकर काफी सुर्ख‍ियों में रहे।

सोमदास चट्टन्नूर

bigg boss contestants death

बिग बॉस मलयालम सीजन 1 के कंटेस्टेंट सोमदास चट्टन्नूर का भी साल 2021 में कोविड-19 से निधन हो गया था। उनकी दयालुता और गर्मजोशी भरी मुस्कान ने मलयालम दर्शकों का दिल जीता था।

Advertisment

जयश्री रमैया

bigg boss contestants death

बिग बॉस कन्नड़ सीजन 3 की कंटेस्टेंटजय श्री रमैया ने साल 2020 में आत्महत्या कर ली थी। उनकी संक्रामक हंसी और उत्साह ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया था। उनके दुखद निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया था।

जेड गुडी

bigg boss contestants death

बिग बॉस 2 के घर में नजर आ चुकीं कंटेस्टेंट जेड गुडी का साल 2009 में निधन हो गया था। उन्हें सर्वाइकल कैंसर था। टीवी शो 'बिग ब्रदर' में गुडी ने शिल्‍पा शेट्टी के साथ काम किया था।

ये भी पढ़ें...शेफाली जरीवाला को कांटा लगा गाने के लिए मिले थे सिर्फ 7 हजार रुपये !

Advertisment
Sidharth Shukla Shefali Jariwala death bb contestants death 7 big boss contestants death pratyusha banerjee
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें