नई दिल्ली। Bawaal Teaser Release Update: धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर फिल्मों की अपडेट के बीच अपकमिंग फिल्म बवाल की अपडेट सामने आई है। जहां पर पहली फिल्म का टीजर आने वाले दिन यानि 5 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और वरूण धवन का रोमांस नजर आने वाला है।
इस दिन रिलीज होगा टीजर
आपको बताते चलें कि, अपकमिंग फिल्म बवाल का टीजर आने वाले दिन यानी 5 जुलाई 2023 को 12 बजे रिलीज किया जाएगा। एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें वह जाह्ववी के प्यार में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि जाह्नवी, वरुण धवन की बाहों में खोई हुई हैं। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “तुम प्यार करने देते तो तुम्हें कितना प्यार करते। कल 12 बजे बवाल का टीजर आउट होगा।”
VARUN DHAWAN, JANHVI KAPOOR: ‘BAWAAL’ TEASER ON 5 JULY… Team #Bawaal – starring #VarunDhawan and #JanhviKapoor – will unveil #BawaalTeaser on 5 July 2023 at 12 pm… #Dangal and #Chichore director #NiteshTiwari directs… Produced by #SajidNadiadwala pic.twitter.com/sVjPpi5eGv
— taran adarsh (@tarann_adarshh) July 4, 2023
ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
आपको बताते चलें, फिल्म की रिलीज डेट लगातार बदलने के बाद बड़ा फैसला आया है जिसमें अब मूवी को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म प्राइम वीडियो पर 27 जुलाई 2023 को रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि 8 जुलाई 2023 को फिल्म का ट्रेलर दुबई में लॉन्च किया जाएगा। आपको बताते चलें कि, ‘बवाल’ का प्रीमियर ईफल टावर (Eiffel Tower) पर किया जाएगा, जो ऐसा करने वाली पहली इंडियन फिल्म होगी। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया है।
पढ़ें ये खबर भी-
Kidney Stone: टमाटर से किडनी स्टोन होने वाली बात में कितना है दम? जानें पूरा सच
Congress Meeting: महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक, नेता प्रतिपक्ष के पद पर पार्टी कर सकती है दावा
Shah Rukh khan: किंग खान का सेट पर हुआ एक्सीडेंट, करवानी पड़ी सर्जरी