Advertisment

Bathinda Military Base Soldier Death: गोलीबारी की घटना के बाद अब सैनिक ने खुद को मारी गोली, कारण अज्ञात

पंजाब में बठिंडा सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के 12 घंटे बाद एक अन्य सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई।

author-image
Bansal News
Bathinda Military Base Soldier Death: गोलीबारी की घटना के बाद अब सैनिक ने खुद को मारी गोली, कारण अज्ञात

नई दिल्ली।  पंजाब में बठिंडा सैन्य अड्डे पर बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के 12 घंटे बाद एक अन्य सैनिक की गोली लगने से मौत हो गई। सेना के अनुसार, बुधवार की दोपहर को हुई जवान की मौत का सैन्य अड्डे पर सुबह हुई गोलीबारी से कोई संबंध नहीं है।

Advertisment

जानें कब हुई घटना

एक बयान में सेना ने बताया, ‘‘ बठिंडा सैन्य अड्डे में 12 अप्रैल को शाम करीब साढ़े चार बजे गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई। सिपाही बतौर संतरी अपनी ड्यूटी पर तैनात था, उसके पास अपना सर्विस हथियार भी था। बयान के अनुसार, ‘‘सिपाही के पास से उसकी ही रायफल की गोली का खोखा व कारतूस का डिब्बा बरामद हुआ है।’’ सेना के अनुसार, उसके सिर में गोली लगी थी। सैनिक को तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। वह 11 अप्रैल को ही छुट्टी से लौटा था।

आत्महत्या या दुर्घटनावश गोली चलने का मामला

सेना ने कहा, ‘‘ यह कथित तौर पर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटनावश गोली चलने का मामला भी हो सकता है। मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। सेना ने कहा, ‘‘ बठिंडा सैन्य अड्डे पर बुधवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई गोलीबारी से इसका कोई संबंध नहीं है।

Advertisment

ये भी पढ़ें -

Punjab Military Station Firing : आज बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर हुई फायरिंग ! 4 लोगों की गई जान

bathinda firing latest bathinda military station bathinda military station firing firing incident at bathinda military station military cantt bathinda
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें