Advertisment

बस्‍तर विकास प्राधिकरण की बैठक: काले गुब्‍बारे लेकर पहुंचे कांग्रेसी, मीटिंग में CM विष्‍णुदेव साय ने अफसरों को फटकारा

Chhattisgarh Bastar Development Authority Meeting Update: बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक जारी, बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने जताई नाराजगी

author-image
Sanjeet Kumar
Bastar Development Authority Meeting/ Bastar Vikas Pradhikaran Meeting Congress protest

Bastar Vikas Pradhikaran Meeting

Bastar Vikas Pradhikaran Meeting: छत्‍तीसगढ़ के चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक आयोजित खत्‍म हो गई है। बैठक मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने ली। जहां सीएम NMDC के रवैए पर नाराजगी जताई है। वहीं जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

इधर कांग्रेसियों ने इस बैठक (Bastar Vikas Pradhikaran Meeting) का विरोध जताया है। कांग्रेसी बैठक स्‍थल की ओर काले गुब्‍बारे और काली पट्टी लेकर विरोध जताने के लिए निकले थे। तभी रास्‍ते में उन्‍हें पुलिस ने रोक लिया। इस बीच सड़क पर ही कांग्रेसियों ने नारेबाजी शुरू कर दी है।

प्रस्‍तावों को शीघ्र करें स्‍वीकृत

CM Vishnudev Sai took the meeting

बैठक में सीएम विष्‍णुदेव साय ने NMDC के रवैए को लेकर अफसरों को फटकार लगाई है। उन्‍होंने इस मामले को लेकर प्रबंधन को दिए निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि जिलों के CSR मद में प्रेषित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत किया जाए। वहीं जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर उक्‍त समस्‍याओं का समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं।

बस्‍तर विकास की बैठक में 75 करोड़ के बजट का प्रावधान

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक (Bastar Vikas Pradhikaran Meeting) के बाद सीएम विष्‍णुदेव साय ने कहा कि 75 करोड़ का बजट प्राधिकरण के लिए रखा गया है। बस्तर वैसे भी साधन संपन्न इलाका है। विष्णुदेव साय ने पिछले कामों की समीक्षा की। इस बैठक में कई मंत्री, विधायक और अन्‍य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में मंत्रियों और सांसदों की ओर से अच्छे सुझाव दिए गए।

Advertisment

कांग्रेसियों बैठक का किया विरोध

Congress opposes Bastar Development Authority meeting

चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक (Bastar Vikas Pradhikaran Meeting) आयोजित की। इधर इस बैठक के विरोध में कांग्रेसी सड़क पर आ गए। जगदलपुर से पूर्व विधायक रेखचंद जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने काला गुब्बारा, काली पट्टी लेकर विरोध जताया और चित्रकोट के लिए रवाना हो गए।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और उन्‍हें रास्‍ते पर ही रोक लिया। इस दौरान बड़ी संख्‍या में कांग्रेसी सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे। साथ ही बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धक्‍कामुक्‍की भी की। जहां विरोध बढ़ते देख भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Surya Shani Gochar: नीच राशि से निकले सूर्य, शनि हुए मार्गी, दो ग्रहों के गोचर से किसकी चमकने वाली है किस्मत

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें