Advertisment

Bastar Tourism Chhattisgarh: बस्‍तर में है भारत का नियाग्रा, चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती निहारने विदेश से आ रहे पर्यटक

Bastar Tourism Chhattisgarh: बस्‍तर में है भारत का नियाग्रा, चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती निहारने विदेश से आ रहे पर्यटक

author-image
Sanjeet Kumar
Bastar Tourism Chhattisgarh: बस्‍तर में है भारत का नियाग्रा, चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरती निहारने विदेश से आ रहे पर्यटक

   हाइलाइट्स

हर मौसम में चित्रकोट का दृश्‍य अकल्‍पनीय
चित्रकोट वाटरफॉल पर उमड़ रहे सैलानी
वाटरफॉल का आकार घोड़ी की नाल जैसा

रिपोर्ट: रजत वाजपेयी

Bastar Tourism Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का बस्तर इलाका अपने आप में कई अचंभे और अद्भुत नजारों को समेटे हुए हैं। इन्‍हीं अद्भुत नजारों और अचंभों में से एक अद्भुत है चित्रकोट वाटरफॉल।

Advertisment

इसकी तुलना दुनिया के सबसे बड़े जलप्रपात नियाग्रा से की जाती है। भारत के इस नियाग्रा की खूबसूरती बारिश के मौसम में देखते ही बनती है।

   इस वजह से नियाग्रा से तुलना

बस्‍तर के चित्रकोट वाटरफॉल (Bastar Tourism Chhattisgarh) का ये नजारा आपको किसी पिक्चर का एनीमेटेड शॉट लग सकता है, लेकिन ये रील नहीं रियल है। ये है अद्भुत बस्तर का अकल्पनीय वाटरफॉल चित्रकोट है।

इस वाटरफॉल को भारत का नियाग्रा यूं ही नहीं कहा जाता है। यह घोड़े की नाल का आकार का होने की वजह से इसकी तुनलना नियाग्रा से की जाती है। इसका आकार और इसमें पानी की मात्रा इसे दुनिया के सबसे बड़े वाटरफॉल में से एक बनाता है।

Advertisment

   अपने शबाब चित्रकोट वाटरफॉल

Chitrakote Waterfall

छत्‍तीसगढ़ के फेमस वाटरफॉल (Bastar Tourism Chhattisgarh) में से एक चित्रकोट वाटरफॉल इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। जगदलपुर से 40 किमी और रायपुर से 273 किमी की दूरी पर स्थित यह जलप्रपात देश का सबसे बड़ा, सबसे चौड़ा और सबसे ज्यादा जल की मात्रा प्रवाहित करने वाला झरना है।

जगदलपुर से करीब होने की वजह से ये सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टीनेशन भी है। चित्रकोट जलप्रपात अपनी  खूबसूरती से  पर्यटकों को सम्मोहित करता है।

   विदेश से भी आते हैं सैलानी

चित्रकोट वाटरफॉल (Bastar Tourism Chhattisgarh) विश्‍व प्रसिद्ध होता जा रहा है। यहां देशभर से सैलानी हर सीजन में आते हैं। यह झरना हर सीजन, हर मौसम में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां विदेश से भी सैलानी घूमने के लिए आते हैं। बस्‍तर का यह लोकप्रिय टूरिस्‍ट डेस्‍टीनेशन पर्यटकों को खूब लुभा रहा है।

Advertisment

   वाटरफॉल की गर्जना से रोमांच

Chitrakote Waterfall in Bastar

घने जंगलों के बीच स्थित इस वाटरफाॅल (Bastar Tourism Chhattisgarh) से उठने वाली आवाज आपको किसी दूसरी दुनिया में ही ले जाती है। बारिश के मौसम में इंद्रावती जब पूरे वेग से चित्रकोट में गिरती है तो मानों पूरी कुदरत ही इसके इस्तकबाल में झूम उठती है।

भारतीय नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात वैसे तो प्रत्येक मौसम में दर्शनीय है, लेकिन बारिश  में इसे देखना वो रोमांचकारी अनुभव होता है, जिसे लोग सालों साल नहीं भूल पाते हैं। बारिश में ऊंचाई से विशाल जलराशि की गर्जना रोमांच और सिहरन पैदा करती है। बारिश में इन झरनों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है।

   जुलाई से अक्‍टूबर तक सही समय

चित्रकोट वाटरफॉल (Bastar Tourism Chhattisgarh) देखने की आपकी इच्‍छा है, आप यहां घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो आप यहां प्राकृतिक सुंदरता का भी अनुभव करेंगे। इस वाटरफॉल को विजिट करने के लिए सही समय जुलाई से अक्टूबर तक का सबसे अच्‍छा समय होता हे।

Advertisment

इन महीनों के बीच चित्रकोट जलप्रपात के आसपास घने जंगल इस वाटरफॉल की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं।

   सरकार ने भी शुरू की कवायद

चित्रकोट (Bastar Tourism Chhattisgarh) में लगातार बढ़ती देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अब इसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय डेस्टीनेशन बनाने की कवायद सरकार का तरफ से शुरू हो गई है। रात में इस जगह को रोशनी में भी पर्यटक निहार सकें, इसके लिए तैयारियां चल रही है।

झरने से गिरते पानी के सौंदर्य को पर्यटक रोशनी में निहार  सकें, इसके लिए ऊंचे पोल में लाइटें लगाई गई हैं। जल्द ही पर्यटक रोशनी में नहाया हुआ चित्रकोट जलप्रपात देख सकेंगे। अलग-अलग मौकों पर इस जलप्रपात से कम से कम 3 और अधिकतम 7 धाराएं गिरती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG Job Bharti: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! कल होगी 7 हजार पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

   इन रास्‍तों से पहुंच सकेंगे चित्रकोट

आप तीन अलग अलग रास्तों से चित्रकोट जलप्रपात (Bastar Tourism Chhattisgarh) पहुंच सकते हैं। जगदलपुर का हवाई अड्डा से रायपुर, हैदराबाद, जबलपुर और नई दिल्ली के लिए फ्लाइट उपलब्‍ध है। इसके अलावा जगदलपुर रेलवे स्‍टेशन से विशाखापट्नम से ये सीधा जुड़ा हुआ है।

यहां से विशाखापट्टनम-किरंदुल, हावडा-जगदलपुर और जगदलपुर-विशाखापत्तनम ट्रेनें फिलहाल चर रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-30 से रायपुर और भिलाई से ये सीधा कनेक्ट है। जगदलपुर से आप यहां के लिए शानदार स्लीपर बसों में भी सफर कर सकते हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें