हाइलाइट्स
-
तीरथगढ़ में जान जोखिम में डाल रहे पर्यटक
-
वॉटरफॉल के बीच फिसलन भरी चट्टानें हैं
-
पुलिस के जवान पूरे दिन रहते हैं नदारद
CG Tirathgarh Waterfall: बारिश के आते ही छत्तीसगढ़ में कहीं घूमने जाने का मन करे तो सबसे पहले तीरथगढ़ वॉटरफॉल का ख्याल मन में आता है। लोग यहां बारिश का आनंद लेने और हरियाली को निहारने के लिए यहां जाते हैं।
यह वॉटरफॉल पर्यटकों को अपने मनोहारी दृश्य से अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां लोग पिकनिक मनाने, वॉटरफॉल में नहाने के लिए खूब जाते हैं। इसी बीच यहां हादसे का भी खतरा रहता है।
जहां लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। इसके बाद भी कोई सबक जिम्मेदारों के द्वारा लिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के तीरथगढ़ वॉटरफॉल (CG Tirathgarh Waterfall) पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
यहां बारिश के बाद हरियाली के साथ ही यहां का दृश्य मनोहारी हो गया है। लेकिन इस वॉटरफॉल पर जान का खतरा भी बना हुआ है।
पर्यटक वॉटरफॉल के बीच फिसलन वाली चट्टानों पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं। यह हादसे की बड़ी वजह बन सकता है।
जान की परवाह किए बगैर मस्ती
बस्तर के तीरथगढ़ वॉटरफॉल (CG Tirathgarh Waterfall) पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। जहां पर्यटक फिसलन वाली जगहों पर जाकर सेल्फी ले रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं।
ऐसे में हादसे का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। पुलिस के जवान भी नदारद हैं। इस मामले में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
रोमांच के चक्कर में सैलानी अपनी जान की परवाह किए बगैर खतरे वाली जगहों पर पहुंच रहे हैं।
उद्यान प्रबंधन बना लापरवाह
बस्तर संभाग के सबसे फेमस तीरथगढ़ के वॉटरफॉल (CG Tirathgarh Waterfall) पर इस समय सैलानी पहुंच रहे हैं। सैलानी गैर जरूरी, ज्यादा रोमांच के चक्कर में खतरे वाली जगहों पर जा रहे हैं।
जहां फिसलन भरी चट्टानों में जाकर सैलानी सेल्फी ले रहे हैं। जहां मौके पर पुलिस के जवान पूरे दिन नदारद रहते हैं। इतना ही नहीं कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन भी लापरवाह बना हुआ है।
पहले हो चुकी है घटनाएं
पुराने आंकड़ों की बात करें तो तीरथगढ़ वॉटरफॉल (CG Tirathgarh Waterfall) पर पहले घटनाएं हो चुकी हैं। लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। यहां लगातार चट्टानों पर पानी पड़ने से काई जम जाती है।
इससे चट्टानों पर फिसलन होती है। इन्हीं जगहों पर सैलानी सेल्फी के चक्कर में जाते हैं, या फिर इन स्थानों पर मस्ती करने लगते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: Bilaspur में हवन-पूजन कराने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
90 फीट ऊंचाई से गिरता है जल
बता दें कि जगदलपुर अंचल में तीरथगढ़ जलप्रपात का सौंदर्य अलग ही है। यहां जैसे ही बारिश शुरू होती है इस वॉटरफॉल (CG Tirathgarh Waterfall) का सौंदर्य और निखर गया है।
जहां बारिश के दिनों में सैकड़ों की संख्या में हर दिन पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। 90 फीट की ऊंचाई से चट्टानों से टकराते हुए जल गिरता है और यह मनोहारी दृश्य काफी आकर्षक लग रहा है।