Advertisment

CG Bastar Tourism Update: विदेशी महमानों की पहली पसंद बस्‍तर का दशहरा, ट्राइबल कल्‍चर जानने बुक किए स्‍टे होम

CG Bastar Tourism Update: विदेशी महमानों की पहली पसंद बस्‍तर का दशहरा, ट्राइबल कल्‍चर जानने बुक किए स्‍टे होम

author-image
Sanjeet Kumar
CG Bastar Tourism Update

CG Bastar Tourism Update

रिपोर्ट: रजत वाजपेयी, जगदलपुर

CG Bastar Tourism Update: छत्‍तीसगढ़ का बस्‍तर दशहरा वर्ल्ड फेमस है। इस बस्तर दशहरे के लिए होम स्टे विदेशी मेहमानों की पहली पसंद बन रहा है। बस्तर दशहरा के लिए आ रहे विदेशी मेहमानों ने लगभग सभी होम स्टे बुक करा लिए हैं। विदेशी सैलानी भारत के ट्राइबल कल्चर को करीब से जानने का ये खास मौका खोना नहीं चाहते हैं।

Advertisment

बस्तर के सबसे बड़े पर्यटन (CG Bastar Tourism Update) उत्सव का आगाज हो चुका है। 3 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही बस्तर दशहरा का उत्सव शुरू हो जाएगा। भारत की अनूठी आदिवासी परंपरा जानने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी यहां पहुंचते हैं। इन मेहमानों को होम स्टे का कॉन्सेप्ट खूब पसंद आ रहा है।

संचालाकों को इस पर्व से काफी उम्‍मीदें

होम स्टे संचालक शकील रिजवी ने बताया कि दशहरा उत्‍सव (CG Bastar Tourism Update) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। होटल और लॉज संचालकों को भी इस बार दशहरे से बहुत उम्मीदें हैं। 60 फीसदी होटलों में बुकिंग हो चुकी है।

आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना है। इससे होटल संचालकों में उत्‍साह है। होटल एसोसिएशन अध्‍यक्ष जतिन जायसवाल का कहना है कि बस्‍तर का दशहरा विश्‍व फेमस है। जहां विदेश से मेहमान आते हैं। बस्‍तर के आदिवासी कल्‍चर को जानने के लिए वे यहां पहुंचते हैं।

Advertisment

बस्‍तर दशहरा पर्व की परंपरा अनूठी

पीएचडी स्‍कॉलर दीप्ति ओगरे ने बताया कि वह भतरा नाट पर पीएचडी कर रही हैं। रिसर्चर कहती हैं कि बस्तर दशहरा पर्व की अनूठी परंपरा देखने लायक हैं और ये मौका कोई नहीं खोना चाहता। यहां हर साल विदेशी सैलानी बस्‍तर (CG Bastar Tourism Update) को घूमने के लिए पहुंचते हैं। बस्‍तर विदेशी सैलानियों के लिए बड़ा डेस्टिनेशन बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Online Fraud: जालसाजों ने CA और ठेकेदार को बनाया शिकार, Share Market के नाम पर करोड़ों की ठगी

75 दिनों तक चलता है दशहरा पर्व

बता दें कि होम स्टे का कांसेप्ट सैलानियों (CG Bastar Tourism Update), खासकर विदेशी मेहमानों को इसलिए भाता है, क्योंकि वो भारत के ट्राईबल कल्चर को नजदीक से देख पाते हैं। आदिवासियों के साथ रहने का मौका उन्हें मिलता है। ऐसे में रुरल इंडिया का एक्सपीरियंस लेने के साथ ही विदेशी मेहमान सबसे अधिक 75 दिनों तक चलने वाले दशहरा पर्व की रस्मों को भी देख और समझ पाते हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: इस गणपति विसर्जन पर पहन सकते हैं ये साड़ी, Priyanka Chahar Choudhary ने बैगनी साड़ी में बटोरीं तारीफें, तस्वीरें देख दिवाने हो जाएंगे आप!

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News bastar news Bastar Tourism CG Bastar Tourism Update Bastar home stay foreign guests foreign Tourist bastar dashahra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें