Advertisment

Bastar The Naxal Story: 15 मार्च को रिलीज होगी 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' फिल्म, मूवी में झीरम कांड और JNU का जिक्र

Bastar The Naxal Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.

author-image
Bansal news
Bastar The Naxal Story: 15 मार्च को रिलीज होगी 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' फिल्म, मूवी में झीरम कांड और JNU का जिक्र

   हाइलाइट्स

  • 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर लॉन्च 

  • रायपुर के एक मॉल में किया गया ट्रेलर लॉन्च

  • अदा शर्मा समेत फिल्म की स्टारकास्ट रही मौजूद 

Advertisment

Bastar The Naxal Story: फिल्म 'द केरला स्टोरी' से चर्चा में आईं एक्ट्रेस अदा शर्मा (Ada Sharma) स्टारर फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित एक मॉल में निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. इस फिल्म में बस्तर (Bastar) में नक्सलवाद और जवानों के बीच का संघर्ष देखने को मिलेगा.

publive-image

यह भी पढें: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थमाए आलू, कहा- सोना बनाईए; राहुल ने दिया ये मजेदार जवाब!

   सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म

फिल्म (Bastar The Naxal Story) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेत्री अदा शर्मा समेत फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद रही. अदा शर्मा इस मूवी में लीड रोल में हैं. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी के ट्रेलर में अदा को बेहतरीन रोल निभाते देखा जा सकता है. 

Advertisment

   नक्सलियों की जनअदालत को भी फिल्माया गया

इस फिल्म में बस्तर में नक्सलवाद और जवानों के बीच के संघर्ष दिखाया जाएगा. मुश्किल हालातों में ग्रामीणों की परेशानी और नक्सलियों की जनअदालत जैसी चीजें देखने को मिलेंगी. 

यह भी पढें:Maha Shivratri Mahotsav: इस महाशिवरात्रि घर बैठे ऐसे करें पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूरी होगी हर मनोकामना, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ट्रेलर (Bastar The Naxal Story) में नक्सलियों के CRPF जवानों को मारने की दर्दनाक घटना को भी शामिल किया गया है. साथ ही फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे JNU में देश के जवानों की मौत पर जश्न मनाया जाता है. तो वहीं झीरम कांड और निर्दोष लोगों को फांसी पर लटकाए जाने का सीन भी ट्रेलर में दिखाया गया है. 

Advertisment

आपको बता दें कि इससे पहले मूवी (Bastar The Naxal Story) के दो टीजर और पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं.  मेकर्स का कौन है कि ये फिल्म दर्शकों को लुभाने वाले सभी एलीमेंट से भरपूर रहने वाली है. फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा IPS के किरदार में नजर आएंगी. अदा दबंग IPS ऑफिसर नीरजा माधवन (Neerja Madhavan) का किरदार निभाया है.

chhattisgarh news bastar news Ada Sharma Bastar: The Naxal Story movie on naxalites
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें