Advertisment

Bastar News: नल जल योजना का काम कर रहे ठेकेदार की नक्सलियों ने की हत्या, युवक का रेता गला

Bastar News: नल जल योजना का काम कर रहे ठेकेदार की नक्सलियों ने की हत्या, पुलिस की मुखबिरी के शक में की युवक की गला रेत कर हत्‍या

author-image
Sanjeet Kumar
Bastar News: नल जल योजना का काम कर रहे ठेकेदार की नक्सलियों ने की हत्या, युवक का रेता गला

   हाइलाइट्स

  • ठेकेदार की गोली मारकर नक्‍सलियों ने की हत्‍या
  • पुलिस की मुखबिरी करने के शक में युवक की हत्‍या
  • शव को सड़क पर फेंका, शव के पास  छोड़ा पर्चा
Advertisment

जगदलपुर। Bastar News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर ठेकेदार को अपना शिकार बनाया है।

बताया जा रहा है कि ठेकेदार नल जल योजना का कार्य कर रहा था। तभी उसकी हत्या कर दी।

इतना ही नहीं इधर एक युवक को भी नक्‍सलियों ने अपना निशाना बनाया। युवक की गला रेतकर हत्‍या कर दी।

Advertisment

[caption id="attachment_302463" align="alignnone" width="505"]publive-image युवक के शव के पास छोड़ा नक्‍सलियों ने पर्चा।[/caption]

बता दें कि नल जल योजना का काम ठेकेदार ओरछा इलाके में सी मार्ट के आगे जनपद पंचायत के पास कर रहा था।

तभी बुधवार को नक्सली (Bastar News) पहुंचे और ठेकेदार को गोली मार दी। अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है।

Advertisment

संबंधित खबर:Bastar Naxalite News: फोर्स अब नक्‍सली मिलेट्री विंग को कर रही टारगेट… आखिरी अपील- लौट आओ वरना मारे जाओगे !

   मुखबिरी के शक में युवक की हत्‍या

बताया जा रहा है कि सुकमा जिले के भेज्‍जी थाना क्षेत्र में भी नक्‍सलियों (Bastar News) ने एक युवक की गला रेतकर हत्‍या कर दी।

बताया जा रहा है कि नक्‍सलियों ने युवकी हत्‍या पुलिस की मुखबिरी करने के शक के चलते की है।

Advertisment

युवक की हत्‍या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया, शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा है। जिसमें नक्‍सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने वारदारत को अंजाम दिया है।

संबंधित खबर:CG News: NIA कोर्ट का फैसला, टहकवाड़ा नक्सली हमले में 4 आरोपियों को उम्रकैद

   अगवा कर की हत्‍या

जानकारी मिली है कि नक्‍सल (Bastar News) प्रभावित गांव पालामडगु निवासी युवक पोडियम जोगा को नक्‍सलियों ने अगवा किया था।

इसके बाद उसे जंगल में लेकर गए, जहां उसकी पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस का मुखबिर बताकर उसका गला रेत दिया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें