/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bastar-News-2.jpg)
जगदलपुर। Bastar News: छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग के एक गांव में निर्मोही मां ने बच्ची को मरने के लिए चूहों के बिल में छोड़ दिया। नवजात की जब रोने की आवाज आई तो लोग वहां पहुंचे, लोगों ने चूहों के बिल में बच्ची को देखा तो चौंक गए।
लोगों ने बिल से बच्ची को बाहर निकाला। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें उपचार के बाद अब बच्ची की हालत ठीक है।
बताया जा रहा है कि प्रेमी ने इस नवजात बच्ची को अपनाने से मना कर दिया था, इसके बाद इस युवती ने ऐसा कदम उठाया है।
पुलिस ने चूहों के बिल में नवजात को मरने के लिए छोड़ने वाली मां पर एफआईआर दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार (Bastar News) छत्तीसगढ़ बस्तर संभाग के कोड़ेनार थाना क्षेत्र तोकापाल गांव की रहने वाली एक युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान वह गर्भवती हो गई।
बताया गया है कि युवती ने 22 जनवरी की आधी रात को बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद युवती ने इसकी पूरी जानकारी प्रेमी को दी।
प्रेमी युवक ने इस बच्ची को अपनाने से साफ इनकार कर दिया।
संबंधित खबर:CG News: पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ का सर्कुलर जारी, इन्हें मिलेगी एक साथ 8 दिन की छुट्टी
मां ने नवजात को मारने बनाया प्लान
प्रेमी ने जब बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया तो दूसरे दिन युवती ने नवजात को मारने का प्लान बनाया। 23 जनवरी को युवती लोगों से छुपकर गांव में ही एक नीलगिरी के पेड़ के पास पहुंची, जहां (Bastar News) चूहों का बड़ा बिल या जमीन के अंदर सुरंग जैसा बड़ा गड्ढा था।
जिसमें निर्मोही मां ने बच्ची को मरने के लिए छोड़ दिया और मौके से गायब हो गई। कुछ देर बाद जब नवजात की रोने की आवाज गूंजी तो गांव के कुछ लोग देखने के लिए मौके पर पहुंचे।
जहां बिल से रोने की आवाज आ रही थी, देखते ही देखते यहां गांव के लोगों की भीड़ लग गई और फिर बच्ची को चूहों के बिल से सुरक्षित बाहर निकाला।
संबंधित खबर:Bijapur Crime News: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल
बच्ची की हालत अब ठीक
गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस को भी दी गई। 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से बच्ची को गांव के अस्पताल में ले जाया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां बच्ची का उपचार किया जा रहा है।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत में अब सुधार है, वह ठीक है। (Bastar News) पुलिस भी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें