हाइलाइट्स
-
आने वाले दिनों में लड़ाई होने वाली है घातक
-
फोर्स बड़े ऑपरेशन को लेकर रही काम
-
कई मामलों में फोर्स के अनुकूल माहौल
जगदलपुर। Bastar Naxalite News: बस्तर रेंज में नक्सलियों पर लगाम कसने पुलिस फोर्स ने काम शुरू कर दिया है।
जगदलपुर: बस्तर में नक्सलियों के लिए फ़ोर्स ने आख़िरी अपील, 'लौट आओ वरना मारे जाओगे' #cgnews #chhattisgarh #chhattisgarhnews #jagdalpur pic.twitter.com/9HIT1QWNze
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 9, 2024
बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद अब कोबरा फोर्स एक्टिव हो गई है।
बस्तर में नक्सलियों (Bastar Naxalite News) को खत्म करने ऑपरेशन नक्सली अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नक्सलियों की सर्चिंग की जा रही है।
इसके साथ घर वापस आइए अभियान भी जारी है। इस तरह के अभियान से नक्सली बौखलाए हुए हैं और आए दिन कहीं न कहीं छुट-पुट घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
लेकिन बस्तर पुलिस फोर्स ने इसको लेकर खास प्लान तैयार किया है।
बता दें कि बस्तर रेंज में माओवादियों का संगठनात्मक ढांचा छिन्न-भिन्न हो चुका हैं।
कई एलजीएस और एलओएस को मर्ज कर दिया गया है। इसके ठीक विपरीत माओवादियों की मिलेट्री विंग अब भी मजबूत है,
लेकिन फोर्स अब नक्सलियों की मिलेट्री विंग को भी टारगेट कर रही है। यह सब ऑपरेशन नक्सली से शुरू होने के बाद से हुआ है।
फोर्स कर रही बड़े ऑपरेशन
इसको लेकर अब छत्तीसगढ़ के (Bastar Naxalite News) नक्सली इलाकों में तैनात पुलिस फोर्स अब एक्टिव हो गई है।
बस्तर से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए फोर्स ने उनके संगठन को छिन्न-भिन्न कर दिया है।
अब फोर्स नक्सलियों को लेकर बड़े ऑपरेशन पर काम कर रही है।
संबंधित खबर: Jagdalpur News: सुकमा में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, पुलिस ने तैयार की ये बड़ी रणनीति
टिक नहीं पाएंगे नक्सली
(Bastar Naxalite News) बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि आने वाले दिनों में लड़ाई और घातक होने वाली है।
ऐसे में माओवादियों के फ्रंट लाइन लड़ाके मुसीबत में आ सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि वे हथियार छोड़ समाज की मुख्य धारा में लौट आएं ताकि जान बची रह सके।
आमने-सामने की लड़ाई हुई तो नक्सली टिक नहीं पाएंगे।
प्लान पर काम कर रही फोर्स
आईजी (Bastar Naxalite News) बस्तर ने बताया कि माओवादियों की पीएलजीए बटालियन के खिलाफ भी अब फोर्स बड़ा ऑपरेशन प्लान कर रही है।
हालांकि कोर इलाके में घुसकर नक्सलियों के मिलेट्री फार्मेशन पर सीधा हमला आसान नहीं होगा,
लेकिन बदली हुई परिस्थितयों में काफी हद तक माहौल अनुकूल हुआ है और इसी का फायदा पुलिस उठाने की जुगत में है। फोर्स बड़ा ऑपरेशन प्लान कर रही है।
चल रही माइक्रो प्लानिंग
उन्होंने बताया कि माइक्रो लेवल पर प्लानिंग चल रही है और इसके क्रियान्वयन को लेकर भी पूरी संजीदगी बरती जा रही है। छोटे-छोटे इलाकों को कब्जे में लेकर बड़ी लड़ाई की तैयारी है। इसके मायने यह कि बस्तर में कत्ल-ओ-गारद का दौर एक बार फिर से दिख सकता है।
संबंधित खबर:Chattisgarh Naxalites: नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या, कवर्धा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
इनके पास कंट्री मेड हथियार
(Bastar Naxalite News) नक्सल मामलों के एक्सपर्ट मनीष गुप्ता ने जानकारी दी है कि बड़े केडर के नक्सली नेताओं की सुरक्षा 4 लेयर में रहती है।
इन्हें कोई नुकसान न पहुंचे, इसका पूरा ख्याल संगठन से जुड़े वे माओवादी सदस्य रखते हैं, जिनके पास आमतौर पर कंट्री मेड हथियार होते हैं।
यही वजह है कि इनकी जान सांसत में रहती है और पहली गोली चलने के साथ ही इनकी जीवनलीला खत्म हो जाती है।
गोली चाहे पुलिस चलाए या नक्सली, दोनों तरफ से माओवादी ही टारगेट बनते हैं।