/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Naxalite-Incidents-Chhattisgarh.jpg)
Bastar Naxalite Killed Civilians: बस्तर में पंचायत चुनाव के दौरान माओवादियों की हिंसा फिर सामने आई है। अबूझमाड़ के तोडमा गांव में नक्सलियों ने एक शिक्षा दूत और एक ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या कर दी।
दोनों पीड़ित गांव के ही निवासी थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बारसूर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-20T211102.402.jpg)
पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या
घटना स्थल बारसूर थाना से लगभग 28 किलोमीटर दूर स्थित है। बताया जा रहा है कि शिक्षा दूत बामन और ग्रामीण अनीश राम पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का शक था, जिसके चलते नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। इस वारदात की जिम्मेदारी नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन आमदेई एरिया कमेटी ने ली है।
अधिकारियों की पुष्टि का इंतजार
हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में लापरवाही: मतपत्र से प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह गायब, मतदान के दौरान सामने आई बड़ी चूक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें