हाइलाइट्स
-
केंद्र और राज्य से मिलने वाली राशि के अलावा दी जाने वाली राशि की सीएम ने की घोषणा
-
शहीद जवानों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता अलग से दी जाएगी
-
30 जनवरी को सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सल मुठभेड़ की घटना हुई थी
रायपुर। Bastar Naxalite Attack: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर दौरे पर थे।
यहां उन्होंने 30 जनवरी 2024 को हुई नक्सल मुठभेड़ में बलिदान हुए तीन जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
सीएम ने बलिदान हुए जवानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने बात कही है। बता दें कि नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में (Bastar Naxalite Attack) नक्सल मुठभेड़ की घटना हुई थी।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहां इस महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी पहुंचे।
यहां उन्होंने (Bastar Naxalite Attack) नक्सल मुठभेड़ में बलिदान हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा यह आर्थिक सहायता शहीद जवानों को राज्य और केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है।
संबंधित खबर: Bastar Naxalite Attack: नक्सली हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बरामद किया “कूकर” बम, दंतेवाड़ा में मिली सुरंग
नक्सलियों को दिया मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि सुकमा जिले के ग्राम टेकलगुड़ेम में (Bastar Naxalite Attack) नक्सलियों ने 30 जनवरी को घात लगाकर हमला किया था।
जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए हमारे जवानों ने अपनी वीरता दिखाई और नक्सलियों को खदेड़ दिया।
नक्सलियों के हमले की इस घटना में हमारे तीन जवान 201 कोबरा सीआरपीएफ बटालियन के आरक्षक देवेन सी., आरक्षक पवन कुमार
और 150वीं बटालियन के आरक्षक लम्बाधर सिंघा शहीद हो गए थे। वहीं 16 जवान भी घायल हो गए थे, जिनका इलाज राजधानी रायपुर में चल रहा है।
भिंड का जवान भी हुआ शहीद, इकलौता बेटा था
(Bastar Naxalite Attack) नक्सली हमले में शहीद हुए तीन जवानों में से एक जवान मध्य प्रदेश के भिंड जिले के हैं। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के जवान पवन कुमार शहीद हो गए हैं।
जानकारी मिली है कि पवन कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
पवन की 2018 में ही शादी हुई थी। भिंड जिले के अपर कलेक्टर के अनुसार पवन कुमार अमायन गांव तहसील मेहगांव निवासी किसान परिवार से थे।