Advertisment

कोंडागांव में जवान ने किया सुसाइड: बस्‍तर फाइटर जवान ने खुद को मारी गोली, बिस्‍तर पर मिला पिस्‍टल के साथ मिला शव

CG Soldier Commit Suicide: कोंडागांव में जवान ने किया सुसाइड, बस्‍तर फाइटर जवान ने खुद को मारी गोली, बिस्‍तर पर मिला पिस्‍टल के साथ मिला शव

author-image
Sanjeet Kumar
CG Soldier Commit Suicide

CG Soldier Commit Suicide

CG Soldier Commit Suicide: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सली इलाकों में तैनात पुलिस जवानों के खुदकुशी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब फिर से एक जवान ने सुसाइड कर लिया है। कोंडागांव जिले में बस्‍तर फाइटर के जवान ने खुदकुशी (CG Soldier Commit Suicide) कर ली है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1855483579402420368

जवान ने बिस्‍तर में अपनी पिस्‍टल से खुद को गोली मार ली। जवान हरिलाल नाग की लाश बिस्‍तर पर खून से लथपथ मिली। यह पूरा मामला उदंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के बारदा गांव का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जवान की धनोरा थाने में थी पोस्टिंग

जानकारी मिली है कि बस्तर फाइटर जवान ने शनिवार की रात सुसाइड (CG Soldier Commit Suicide) किया है। जवान ने बेड पर अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। इसकी पुष्टि एसपी वाय अक्षय कुमार ने की है। यह घटना फरसगांव ब्लॉक के बारदा गांव उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र की है। जवान हरिलाल नाग कोंडागांव के बारदा निवासी था। उसकी धनोरा थाने में पोस्टिंग की गई थी। घटनास्‍थल से पुलिस ने शव के पास से पिस्‍टल और मोबाइल बरामद किया है। सूचना के बाद फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह घटनास्‍थल पर पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें: राजधानी में खुदकुशी का मामला: रायपुर में दो हाई प्रोफाइल केस में रसूखदारों के नाम, सुसाइट नोट राइटिंग की जांच नहीं 

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में बढ़ रही सुसाइड की घटनाएं

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के जवान सुसाइड (CG Soldier Commit Suicide) कर रहे हैं। पिछले दो महीने में ही सात जवानों ने खुदकुशी कर ली है। इससे पहले भी 5 जवान सुसाइड कर चुके हैं। जबकि पुलिस कॉन्स्टेबल गंभीर हो गए थे। SSB का कॉन्स्टेबल और CRPF का हेड कॉन्स्टेबल इसमें शामिल हैं।

20 सितंबर को CRPF 226 बटालियन के जवान ने गादीरास कैंप में बाथरूम में खुद को गोली मार ली थी।

5 सितंबर को कांकेर पुलिस कॉन्स्टेबल ने थाने में ही सर्विस राइफल से खुद को शूट कर लिया था।

Advertisment

3 सितंबर को SSB 33वीं बटालियन में आरक्षक ने ताड़की थाना क्षेत्र के कोसरोंडा कैंप में सर्विस राइफल से सिर में गोली मार ली थी।

27 अगस्त को दुर्ग में SSB (सशस्त्र सीमा बल) में एक कॉन्स्टेबल ने मंगलवार रात इंसास राइफल से गोली मार ली थी।

26 अगस्त को दंतेवाड़ा में CRPF के हेड कॉन्स्टेबल ने AK-47 से खुद को गोली मार ली। जवान CRPF 195 बटालियन मुख्यालय बारसूर में तैनात था।

Advertisment

25 अक्टूबर को बीजापुर जिले में CRPF के एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। वह  पातरपारा में CRPF 199 बटालियन कैंप में था।

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Andaman Tour Package: ठंड के मौसम में अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, खाना-पीने की सुविधा रहेगी फ्री, देखें डिटेल्स

chhattisgarh news CG news Bastar fighter soldier commits suicide CG Soldier Commit Suicide Kondagaon soldiers soldiers commit suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें