Advertisment

Bastar Election Results 2023: बस्तर की 12 में से 8 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस की हार के ये रहे बड़े कारण

बस्तर। छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी ने 54 सीट पर जीत दर्ज की है। बीजेपी ने बस्तर संभाग की भी 12 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की।

author-image
Agnesh Parashar
Bastar Election Results 2023: बस्तर की 12 में से 8 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस की हार के ये रहे बड़े कारण

बस्तर। छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी ने 54 सीट पर जीत दर्ज की है। बीजेपी ने बस्तर संभाग की भी 12 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं राज्य में कांग्रेस पार्टी 34 सीटों पर सिमट के रह गई है। बस्तर में कांग्रेस को 4 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।

Advertisment

भ्रष्टाचार बना चुनावी मुद्दा

माना जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस का पार्टी की हार का बड़ा कारण भ्रष्टाचार रहा है। जो पिछले महीनों में पीएससी घोटाला हुआ उसके बाद महादेव सट्टा ऐप घोटाला जिसमें केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में कई जगह छापेमार कार्रवाई करते हुए बहुत से लोगों को जिनमें सीएम के करीबी भी शामिल थे। उनसे पूछताछ की गई। इसके साथ ही राज्य में विकास कार्यों में बरती गई सुस्ती भी कांग्रेस की हार का बड़ा कारण बना है।

किसानों का नहीं मिला समर्थन

2018 के चुनाव में किसानों की बदौलत बड़ा बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस और भाजपा के बीच जब मतदाताओं ने तुलना की तो गुड गवर्नेंस के मामले में इस बार लोगों ने भाजपा को चुनना ज्यादा मुनासिब समझा। जबकि कांग्रेस को सबसे अधिक भरोसा किसानों पर ही था। इस चुनाव से एक और अहम् संदेश यह गया है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जनता ने क्षेत्रवाद की सियासत को नकार दिया।

4 सीटों पर सिमटी कांग्रेस

बस्तर की 12 में से 8 सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा ने भ्रष्टाचार और धर्मांतरण को बड़ा मुद्दा बनाया था। विकास के कामों के ठप पड़े रहने को लेकर भी पब्लिक नाखुश थी। सरकार के खिलाफ अंडर करेंट इतना जबरर्दस्त था कि सरकार और सर्वे एजेंसियों के साथ बड़े-बड़े सियासी पंडित भी इसे भांप नहीं पाए।

Advertisment

भाई-भतीजावाद से गई सत्ता

पीएससी घोटाले ने भी कांग्रेस को काफी नुकसान पहुंचाया। सीएम भूपेश बघेल युवाओं से भेंट-मुलाकात करते रहे और दूसरी तरफ पीएससी के भाई-भतीजावाद ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया। सरकार में बैठे रणनीतिकारों ने युवाओं के गुस्से को भांपने की कोशिश नहीं की। महतारी वंदन योजना के जरिए भी भाजपा ने कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई।

बीजेपी ने बस्तर में लहराया परचम

बस्तर में 8 सीटें जीतने के साथ ही अब भाजपा के विजेता रमन सरकार के 15 सालों के कामकाज का हवाला देते हुए उसी तर्ज पर बस्तर सहित प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Travel and Tourism: दक्षिण भारत के इस राज्य को बनायें अपना अगला डेस्टिनेशन, अभी बना लें घूमने का प्लान

Advertisment

MP Datiya News in Hindi: मैं लौट कर आऊंगा, ये वादा है मेरा…नरोत्तम मिश्रा

CG Election में कैसे एक मजदूर से हार गए 7 बार के MLA और भूपेश सरकार के ये दिग्गज मंत्री ?

Mizoram Election Result 2023: अब मिजोरम में ZPM की सरकार, आज CM जोरमथंगा दे सकते हैं आज इस्तीफा

Advertisment

 OnePlus 12  Specification Leak: लॉन्च के पहले लीक हुई  OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन

Search Trmes: बस्तर  न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2023, बस्तर संभाग के नजीते 2023, बस्तर बीजेपी की सीटें, Bastar News, Chhattisgarh Election Result 2023, Bastar Division Results 2023, Bastar BJP Seats

bastar news बस्तर न्यूज Chhattisgarh Election Result 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2023 Bastar BJP Seats Bastar Division Results 2023 बस्तर बीजेपी की सीटें बस्तर संभाग के नजीते 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें