Advertisment

Basavaraj Bommai filed Nomination: सीएम बोम्मई ने आज दाखिल किया नामांकन ! जीत का किया एलान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आगामी चुनाव के लिए शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

author-image
Bansal News
Basavaraj Bommai filed Nomination: सीएम बोम्मई ने आज दाखिल किया नामांकन ! जीत का किया एलान

बेंगलुरु Basavaraj Bommai filed Nomination इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आगामी चुनाव के लिए शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।

Advertisment

नामांकन दाखिल कर किया जीत का एलान

यहां पर सीएम बोम्मई ने जहां पर सभी की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया है वहीं पर दाखिल करने के बाद अपनी जीत का भी एलान किया। आपको बता दें  कि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब एक महीना भी नहीं शेष बचा है। 10 मई को कर्नाटक में चुनाव होने हैं और 13 को नतीजे आएंगे।

पूर्व सीएम येदियुरप्पा के करीबी ने जॉइन की जेडीएस

आपको बताते चलें कि,  बागलकोट से कांग्रेस नेता देवराज पाटिल और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी रहे बीजेपी नेता एनआर संतोष ने एचडी कुमारस्वामी की मौजूदगी में जेडीएस जॉइन कर ली है। बताया जा रहा है कि,  संतोष, अरासिकेरे से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, इसलिए उन्होंने कुमारस्वामी की पार्टी JDS जॉइन कर ली।

Advertisment
Karnataka Cm Basavaraj Bommai karnataka assembly election Basavaraj Bommai filed nomination
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें