बेंगलुरु Basavaraj Bommai filed Nomination इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आगामी चुनाव के लिए शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल कर किया जीत का एलान
यहां पर सीएम बोम्मई ने जहां पर सभी की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया है वहीं पर दाखिल करने के बाद अपनी जीत का भी एलान किया। आपको बता दें कि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब एक महीना भी नहीं शेष बचा है। 10 मई को कर्नाटक में चुनाव होने हैं और 13 को नतीजे आएंगे।
#WATCH कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आगामी चुनाव के लिए शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/mO345Yk8aW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
पूर्व सीएम येदियुरप्पा के करीबी ने जॉइन की जेडीएस
आपको बताते चलें कि, बागलकोट से कांग्रेस नेता देवराज पाटिल और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी रहे बीजेपी नेता एनआर संतोष ने एचडी कुमारस्वामी की मौजूदगी में जेडीएस जॉइन कर ली है। बताया जा रहा है कि, संतोष, अरासिकेरे से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, इसलिए उन्होंने कुमारस्वामी की पार्टी JDS जॉइन कर ली।