/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-28-1.jpg)
हाइलाइट्स
बड़वानी का थप्पड़बाज तहसीलदार।
जावरा का गालीबाज SDM।
नौकरशाहों के अब तक ये देखने मिले रूप।
MP News: आए दिन जनता के बीज अफसरों का बुरा व्यवहार देखने को मिलता है। अफसर कहीं जनता को गाली देते नज़र आते हैं, तो कहीं थप्पड़ जड़ते। नए साल 2024 में अब तक नौकरशाहों के कौन-कौन से रूप देखने को मिले आइए जानते हैं....
पानसेमल तहसीलदार पर एक्शन
बड़वानी जिले के पानसेमल में तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार का आदिवासी किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में तहसीलदार कुछ लोगों से बात करते नज़र आ रहे हैं। तभी वे बात- बात में सामने खड़े किसान को थप्पड़ मार देते हैं। तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरुवार 8 फरवरी को इसका आदेश जारी कर दिया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/ed3145e9-8d66-435e-b1e3-07f1190fcf7e_1707406085305-730x470.jpg)
संबंधित खबर:MP News: बड़वानी में किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार कलेक्टर कार्यालय में अटैच, आदेश जारी
जावरा SDM अनिल भाना पर एक्शन
रतलाम जिले के जावरा SDM अनिल भाना का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे किसानों को गालियां देते हुए नजर आ रहे थे। किसान उनसे कह रहे भी रहे थे कि साहब गलत शब्द मत कहिए। प्यार-मोहब्बत से बात करिए। लेकिन SDM कहते हैं, कि तुम एक गाली दोगे तो मैं पच्चीस गालियां दूंगा। मुझसे तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो। इतना ही नहीं एक किसान से तो उन्होंने यह तक कहा था कि समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा।' वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें हटा दिया गया था।
/bansal-news/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/07022024/07_02_2024-sdm_anil_cm1_202427_123157.jpg)
सोनकच्छ तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता पर एक्शन
संबंधित खबर:MP News: सोनकच्छ तहसीलदार जिला मुख्यालय अटैच, किसान से बोलीं थी- चूजे हैं ये अंडे में से निकले हुए
देवास के सोनकच्छ की तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह बिजली टावर का विरोध कर रहे किसानों से बात करने के लिए कुमारिया राव गांव पहुंची थी। इसी दौरान वे भड़क गईं।
वीडियो में तहसीलदार यह कहती सुनाई दे रही हैं- चूजे हैं, अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। इतना ही नहीं आगे कहा कि, मरने, मारने की बात कर रहे हैं। मैं तहसीलदार हूं। किसका प्रोजेक्ट है, शासन का प्रोजेक्ट है। शासन व सरकार को किसने चुना है, आपने चुना है। मैंने नहीं चुना है।
मुख्यमंत्री ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/10-209.jpg)
चितरंगी SDM को हटाया
वहीं सिंगरौली जिले के चितरंगी में SDM असवन राम चिरावन का एक फोटो सामने आया था। जिसमें एक महिला उनके जूते के फीते बांधती नजर आ रही थी। जिसके बाद SDM को हटा दिया गया था।
![]()
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें