Advertisment

MP News: बड़वानी का थप्पड़बाज तहसीलदार, जावरा का गालीबाज SDM, नौकरशाहों के अब तक ये देखने मिले रूप

MP News: बड़वानी का थप्पड़बाज तहसीलदार, जावरा का गालीबाज SDM, नए साल 2024 में अब तक नौकरशाहों के कौन-कौन से रूप देखने को मिले, जानते हैं।

author-image
Preetam Manjhi
MP News: बड़वानी का थप्पड़बाज तहसीलदार, जावरा का गालीबाज SDM, नौकरशाहों के अब तक ये देखने मिले रूप

   हाइलाइट्स 

  • बड़वानी का थप्पड़बाज तहसीलदार।
  • जावरा का गालीबाज SDM।
  • नौकरशाहों के अब तक ये देखने मिले रूप।
Advertisment

MP News: आए दिन जनता के बीज अफसरों का बुरा व्यवहार देखने को मिलता है। अफसर कहीं जनता को गाली देते नज़र आते हैं, तो कहीं थप्पड़ जड़ते। नए साल 2024 में अब तक नौकरशाहों के कौन-कौन से रूप देखने को मिले आइए जानते हैं....

   पानसेमल तहसीलदार पर एक्शन

बड़वानी जिले के पानसेमल में तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार का आदिवासी किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में तहसीलदार कुछ लोगों से बात करते नज़र आ रहे हैं। तभी वे बात- बात में सामने खड़े किसान को थप्पड़ मार देते हैं। तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरुवार 8 फरवरी को इसका आदेश जारी कर दिया है।

VEDIO of Pansemal slapping Tehsildar | पानसेमल तहसीलदार का थप्पड़ मारते  वीडियो: तहसीलदार ने किसान पर उतारा गुस्सा, SDM बोले- मामला संज्ञान में आया  है - Barwani News ...

संबंधित खबर:MP News: बड़वानी में किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार कलेक्टर कार्यालय में अटैच, आदेश जारी

Advertisment

   जावरा SDM अनिल भाना पर एक्शन

रतलाम जिले के जावरा SDM अनिल भाना का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे किसानों को गालियां देते हुए नजर आ रहे थे। किसान उनसे कह रहे भी रहे थे कि साहब गलत शब्द मत कहिए। प्यार-मोहब्बत से बात करिए। लेकिन SDM कहते हैं,  कि तुम एक गाली दोगे तो मैं पच्चीस गालियां दूंगा। मुझसे तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो। इतना ही नहीं एक किसान से तो उन्होंने यह तक कहा था कि समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा।' वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें हटा दिया गया था।

Ratlam News: सीएम ने गाली देने वाले जावरा एसडीएम को हटाया, ग्रामीणों से कहा  था- तमीज से रहना, मुझे जानते नहीं हो - Ratlam News CM Dr Mohan Yadav  removed SDM who

   सोनकच्छ तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता पर एक्शन

संबंधित खबर:MP News: सोनकच्छ तहसीलदार जिला मुख्यालय अटैच, किसान से बोलीं थी- चूजे हैं ये अंडे में से निकले हुए

 देवास के सोनकच्छ की तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह बिजली टावर का विरोध कर रहे किसानों से बात करने के लिए कुमारिया राव गांव पहुंची थी। इसी दौरान वे भड़क गईं।

Advertisment

वीडियो में तहसीलदार यह कहती सुनाई दे रही हैं- चूजे हैं, अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। इतना ही नहीं आगे कहा कि, मरने, मारने की बात कर रहे हैं। मैं तहसीलदार हूं। किसका प्रोजेक्ट है, शासन का प्रोजेक्ट है। शासन व सरकार को किसने चुना है, आपने चुना है। मैंने नहीं चुना है।

मुख्यमंत्री ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

किसानों से अभद्रता करने पर सोनकच्छ तहसीलदार जिला मुख्यालय अटैच – ताजा  समाचार.कॉम

   चितरंगी SDM को हटाया

वहीं सिंगरौली जिले के चितरंगी में SDM असवन राम चिरावन का एक फोटो सामने आया था। जिसमें एक महिला उनके जूते के फीते बांधती नजर आ रही थी। जिसके बाद SDM को हटा दिया गया था।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले सिंगरौली जिले के चितरंगी  एसडीएम को हटाया

hindi news Bansal News news in hindi MP news Barwani news barwani's slapping tehsildar javra's abusive sdm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें