भोपाल। Barwani News उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसका उल्लास पूरे देश में दिखाई दे रहा है। इधर एमपी में भी देश के सबसे बड़े उत्सव का उत्साह दिखाई दे रहा है।
यह उत्साह सिर्फ हिंदू समुदाय में ही नहीं बल्कि मुस्लिम (Barwani News) समुदाय में भी देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों मुंबई से अपने दो हिंदू साथियों के साथ शबनम पैदल अयोध्या के लिए निकली थी। जिसका प्रदेश में जगह—जगह स्वागत किया।
Barwani News: मुस्लिम युवक की बारात में हनुमान चालीसा का पाठ सुनकर चौंके लोग, फिर ऐसे दिया रिएक्शन!#barwaninews #mpnews #madhyapradeshnews pic.twitter.com/lvHu9TCNiC
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 14, 2024
देश और प्रदेश में मुस्लिम (Barwani News) समुदाय में श्रीराम लला के प्रति आस्था का उल्लास देखते ही बन रहा है। अब एमपी के बड़वानी में एक मुस्लिम युवक की शादी चर्चा का विषय बन गई। मुस्लिम युवक की निकली बारात में हनुमान चालीसा का पाठ चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे सुनकर सभी चौंक गए।
इस तरह हुआ हनुमान चालीसा पाठ
बड़वानी से 16 किलोमीटर दूर अंजड़ में जटा शंकरी चौक से एक मुस्लिम (Barwani News) युवक की बारात निकल रही थी। लोग अपने घरों व घर की छतों से बारात को देख रहे थे। तभी म्यूजिक सिस्टम से हनुमान चालीसा का संगीत मय पाठ शुरू हो गया। यह दृश्य आम नहीं था और सहसा लोगों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन यह हकीकत थी। यहां कस्बे में मुस्लिम युवक की बारात में हनुमान चालीसा सुनकर सभी चौंक पड़े।
कव्वाली की भी हुई प्रस्तुतियां
बताया जा रहा है कि यह बारात संगीत बैंड से जुड़े अमजद के पुत्र आसिफ की थी। उसकी शादी (Barwani News) खरगोन निवासी युवती से हुई है। बारात के दौरान पूरे हनुमान चालीसा के संगीतमय गायन के अलावा कुछ भजन और कव्वाली की भी प्रस्तुतियां हुईं।
अमजद ने दिया ये जवाब
जब शिवालय मोहल्ला निवासी बैंड मास्टर और संगीत निर्देशक (Barwani News) अमजद अली खान से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि देश में गंगा जमना तहजीब है। उनके पुत्र की बारात में हनुमान चालीसा व अन्य भजन भी गाए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एकता सद्भाव का माहौल रहे और सभी एक दूसरे से जुड़े रहें।
उन्होंने कहा कि वह हिंदू त्योहारों में भी हिस्सा लेते हैं और हिंदू भी उनकी खुशी में शिरकत करते हैं। वह चाहते हैं कि देश में भाईचारा और एकता का माहौल कायम रहे। संगीत इंसानियत का धर्म है और संगीत से स्नेह पनपता है। उन्होंने बताया कि वह विभिन्न क्षेत्रों में संगीतमय प्रस्तुतियां भी देते हैं।
ये भी पढ़ें:
स्वछता अभियान के तहत आज सीएम मोहन यादव उज्जैन के राम मंदिर पहुंचेंगे