/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/barwani-fruit-seller-caught-using-drain-water-on-fruits-arrested-video-viral-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- बड़वानी में फल दुकानदार इकबाल की शर्मनाक हरकत।
- नाले का गंदा पानी फलों पर डालते पकड़ा गया इकबाल।
- वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
MP Barwani Fruit Seller Drain Water Case Video Viral: मध्यप्रदेश के बड़वानी से एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां एक फल विक्रेता का फलों पर नाले का पानी छिड़कते हुए वीडियो वायरल हुआ है। घटना के सामने आते ही लोगों की गुस्सा भड़क गया। इसके बाद लोगों ने आरोपी इकबाल खान की जमकर धुनाई कर दी और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है साथ ही SDM कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। इधर, खाद्य सुरक्षा विभाग ने सेब और पानी के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।
नाले के पानी से फल धोकर बेचता था इकबाल
दरअसल, मामला राजपुर नगर के हाट बाजार का है। आरोप है कि बाजार में ठेले पर फलों की दुकान लगाने वाले ने इकबाल खान ने पास के गंदे नाले का डिब्बे में पानी लाया और सेब और अन्य पर छिड़क दिया। फल विक्रेता की सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई। फलों पर गंदा पानी डालते देखे लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने पड़क कर दुकानदार इकबाल की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/badwani-300x169.webp)
पहले भी दी गई थी चेतावनी, नहीं सुधरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी फल विक्रेता, इकबाल खान, लंबे समय से फलों पर गंदा पानी डाल रहा था। लोगों ने कई बार उसे समझाया कि ये फल पूजा-पाठ और मंदिरों में चढ़ाने के लिए खरीदे जाते हैं, लेकिन उसने आदत नहीं छोड़ी।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
घटना के समय इकबाल खान हाट बाजार में सेब बेच रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह पास ही बह रहे नाले से पानी भरकर लाता है और फिर उसे फलों पर छिड़कता है। इस घटना ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Barwani-Fruit-Seller-Drain-Water-Case-2-300x200.webp)
पुलिस की कार्रवाई, इकबाल को भेजा जेल
राजपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि आरोपी खरगोन के खसखस वाड़ी इलाके का रहने वाला है और उसकी उम्र 52 वर्ष है। यह अपराध बहुत गंभीर है, क्योंकि यह सीधे लोगों की सेहत से जुड़ा मामला है। पुलिस ने आरोपी इकबाल खान को तत्काल गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 271 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उसे राजपुर SDM कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग भी सक्रिय
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग की टीम हरकत में आई कार्रवाई शुरू की। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मौके पर पहुंचकर फलों और गंदे पानी के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। विभाग ने बताया कि आरोपी के पास फल बेचने का लाइसेंस भी नहीं था, इस कारण उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अलग से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...Indore Police: इंदौर की होटल में अचानक बिगड़ी अब्दुल की तबीयत, बेहोश होकर गिरा, पुलिस के 2 जवानों ने CPR देकर बचाई जान
लोगों की सेहत से खिलवाड़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमलता भंवर ने जांच के बाद बताया कि नाले से लिए गए गंदे पानी में एनीमिया पैदा करने वाले तत्वों के साथ-साथ अन्य हानिकारक बैक्टीरिया भी मौजूद हो सकते हैं। ऐसे दूषित पानी का फलों पर छिड़काव करने से दस्त, उल्टी, पेट संक्रमण और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। विभाग ने जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत दें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें