Advertisment

Barwani cottage fire news : झोपड़ी में आग लगने से तीन सगे भाइयों की मौत

author-image
Bansal News
Barwani cottage fire news : झोपड़ी में आग लगने से तीन सगे भाइयों की मौत

बड़वानी। Barwani cottage fire news : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार को एक झोपड़ी में आग लगने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि यह घटना मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पाटी पुलिस थानांतर्गत बोरकुंड ग्राम में हुई और इस घटना में चार बकरियां और एक बैल भी जल गए।

Advertisment

यह भी पढ़ें-MP Graduate History News : 15 साल की उम्र में बीए पास करने की चाह, प्रधानमंत्री ने बढ़ाया हौसला

माता-पिता घर के पास कुआं खोद रहे थे

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान तीन सगे भाइयों- मुकेश (10), राकेश (आठ) और आकेश (छह) के रूप में की गई है। गहलोत ने बताया कि हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता घर के पास कुआं खोद रहे थे। उन्होंने कहा कि धुएं का गुबार उठता देख माता-पिता झोपड़ी के पास पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी झोपड़ी आग की लपटों से घिर चुकी थी।

यह भी पढ़ें- MP Congress CM Face : हमारे पास सीएम पद के लिए एक ही चेहरा है कमलनाथ : दिग्विजय सिंह

Advertisment

चूल्हे की अंगार से झोपड़ी में आग लगी होगी

गहलोत ने बताया कि माता-पिता ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि चूल्हे की अंगार से झोपड़ी में आग लगी होगी। वहीं, जिलाधिकारी राहुल हरिदास फटिंग ने मृतकों के परिजन को कुल 12 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-  Rajasthan Holiday Big News: 11 अप्रैल को पूरे राजस्थान में सरकारी छुट्टी ! जानिए राजस्थान सरकार ने क्यों किया एलान

यह भी पढ़ें- Jharkhand Jamshedpur Violence News: धारा 144 के बीच इंटरनेट सेवा बंद, जमशेदपुर में क्या चल रहा है

Advertisment

यह भी पढ़ें – India First Underwater Metro : पानी के अंदर दौड़ेगी भारतीय मेट्रो, कब हो रही शुरू

Barwani cottage fire fire in the hut three brothers died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें