सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र के बरोदिया नोनगर को नगर परिषद बना दिया गया है। इसके संबंध में मध्यप्रदेश अधिसूचना राजपत्र ने अपनी ओर से एक पत्र प्रकाशित कर दिया दिया है।
6 अक्तूबर को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय से प्रकाशित अधिसूचना क्रमांक 24 के अनुसार बरोदिया नोनगर अब नवगठित नगर परिषद के रूप में अस्तित्व में आ चुकी है। जिसमें 10 ग्राम पंचायतों के कुल 24 गांव शामिल किए गए हैं।
इन गांवों को मिलकर बनाया नगर परिषद
अधिसूचना में मुताबिक बरोदिया नोनगर नगर परिषद में बरोदिया नोनगर, तोड़ा काछी, बम्होरी नवाब, कुदरू, उर्दोना, मझेरा, जमुनिया वाजिद खां, कचनौंदा, बैरागढ़, कोंरासा, आसोली, ग्वारी, एचनवारा, वेचनवारा, गजर, खड़ाखेड़ी, सिलापरी, महुना कायस्थ, करैया गूजर, भूसा, बिलैया, झारई, कठैली समेत कुल 24 ग्रामों शामिल हैं।
ऐसी है बरोदिया नोनगर की भौगोलिक स्थिति
बरोदिया नोनगर का कुल क्षेत्रफल 11090.44 हेक्टेयर है। इस नगर परिषद की पुनरीक्षित सीमाएं उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत खजरा हरचंद, मुकारमपुर, मूड़री, चांदपुर ग्रामों की सीमाओं से मर्यादित होगी।
पूर्व दिशा में ग्राम खिरिया थानसींग, भीलोन की सीमाओं से मर्यादित होकर बीना नदी की सीमा तक होगी।
दक्षिण दिशा में बीना नदी तक तहसील राहतगढ़ के ग्रामों की सीमा से मर्यादित होगी। पश्चिम दिशा ग्राम कजरई, महूना जाट, खजरा हरचंद की सीमाओं से मर्यादित होगी।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी बधाई
कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नवगठित नगर परिषद बरोदिया नोनगर के लिए सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बरोदिया नोनगर परिषद के सभी 24 ग्रामों को पीएम आवास योजना की राशि में बढ़ोत्तरी, स्ट्रीट वेंडर योजनाओं, संजीवनी क्लीनिक समेत कई अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
BPSC TRE Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट इस तारीख तक हो सकते हैं घोषित, यहां से करें चेक
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को कार्यक्षेत्र में नए अनुबंध होने के योग हैं, जानें अपना राशिफल
Chhath Puja 2023: छठ महापर्व से जुड़े 5 सवाल, आप भी जानना चहेंगे इनका जवाब
Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स में लगाई मेडल्स की सेंचुरी, 28 गोल्ड के साथ आए कुल 107 मेडल
MP News, Sagar News, Barodia Nonagar Municipal Council, Cabinet Minister Bhupendra Singh