Advertisment

BU PHD प्रवेश 2024-25 प्रक्रिया शुरु: 37 विषयों में 2379 सीटों पर होगा चयन, इस दिन से होगा आवेदन

BU ‌PHD Admission 2024-25: मध्य प्रदेश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2024-2025 के लिए PHD प्रवेश प्रक्रिया घोषणा कर दी गई है। साल 2025 के लिए 37 विषयों में 2379 सीटों पर शोधार्थियों का चयन किया जाएगा।

author-image
Bansal news
BHU PHD Admission

हाईलाइट्स

  • बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में PHD प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा
  • 37 विषयों में 2379 सीटों पर होगा चयन
  • 5 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन
Advertisment

BU ‌PHD Admission 2024-25 Update: मध्य प्रदेश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (BU), भोपाल में अकादमिक सत्र 2024-2025 के लिए PHD प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, इस वर्ष (2025) 37 विषयों में 2379 सीटों पर रिसर्चर का चयन किया जाएगा।

5 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरु

UGC NET/CSIR NET या वैध JRF स्कोप कार्ड धारक कैंडीडेट 5 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। BU ‌PHD Admission 2024-25 के आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 है। हालांकि, ये आवेदन की डेट्स 30 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती हैं।

यहां से मिलेगी जानकारी

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में ये प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय अध्यादेश-11 और यूजीसी विनियमन 2022 के तहत संचालित की जाएगी। PHD प्रवेश से संबंधित कोई भी जानकारी कैंडीडेट को उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडीडेट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bubhopal.ac.inपर जा कर नियमित रूप से अपडेट की जांच कर सकता है।

Advertisment

Barkatullah University Institute of technology Bhopal | LinkedIn

तीन श्रेणियों में बांटा गया

इस साल की प्रवेश प्रक्रिया में एक खास बात यह है कि यूजीसी के नए दिशा-निर्देशों के तहत नेट परीक्षा में कैंडीडेट को तीन श्रेणियों में बांटा गया है।

श्रेणी-1 के उम्मीदवारों को जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के साथ पीएचडी और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए योग्य माना जाएगा।
श्रेणी-2 के उम्मीदवार बिना जेआरएफ के भी पीएचडी और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्र होंगे।
श्रेणी-3 के उम्मीदवार केवल पीएचडी प्रोग्राम के लिए ही योग्य होंगे।

जरुरी जानकारी

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 05 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अप्रैल 2025 (सामान्य शुल्क के साथ)
Late fee के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2025 (अतिरिक्त 5000/- रुपए)
आवेदन में सुधार की तिथि: 03 मई 2025 (1000/- रुपए शुल्क के साथ)

Advertisment

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: 2500/- रुपए
एसटी/एससी/ओबीसी/दिव्यांग जन: 1000 रुपए

विषय एवं सीटें

अंग्रेजी: 75
हिंदी: 63
समाजशास्त्र: 116
रसायन विज्ञान: 271
प्रबंधन: 331
वाणिज्य: 187

आवेदन प्रक्रिया

विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइटwww.bubhopal.ac.inपर करें आवेदन।
एप्लीकेशन फीस एमपी-ऑनलाइन, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।
एप्लीकेंट को अपनी फोटोग्राफ और आवश्यक जानकारी अपलोड करनी होगी।

मंत्री की नोटशीट से रुकी विधि सलाहकार की नियुक्ति, लिखा- महिला मेरे विरोधी परिवार से है 

Advertisment

MP News: मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री विजय शाह के हस्तक्षेप के बाद राजभवन सचिवालय की जनजातीय सेल में हुई विधि सलाहकार की नियुक्ति सिर्फ 7 दिनों के भीतर रद्द कर दी गई। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

phd admission PHD Admission 2024-25 Process Started in BU Barktullah University ‌PHD Admission 2024-25 Process ‌PHD Admission 2024-25 Process University PHD Admission process
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें