Advertisment

Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay: बारिश में घर को सांपों से बचाने के लिए लगाएं ये पौधे, दूर भागेंगे सांप

Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay: बारिश  के मौसम से घर में सांप निकलने लगते हैं। ऐसे में जानें कौन से हैं वो पौधे जो सांप को आपके घर के आस-पास भी नहीं भटकनें देंगे। Barish Mein Saap Ko Kaise Bhagaye gharelu Upay Monsoon 2025 safety tips snake repellent plants hindi news azx

author-image
Ashi sharma
Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay

Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay

Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay: बारिश का मौसम अपने साथ कई सारी परेशानियां लेकर आता है। इनमें सबसे बड़ी समस्या है कीड़े-मकौड़े और सांप निकलना।

Advertisment

खासकर ग्राउंड फ्लोर और नदी-तलाब या पार्क के पास रह रहे लोगों को इनका ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में कुछ ऐसे पौधे हैं जो घर में सजावट के साथ सापों को दूर रखने में काम आते हैं। जानें कौन से हैं वो पौधे जो सांप को आपके घर के आस-पास भी नहीं भटकनें देंगे।

सर्पगंधा का पौधा

[caption id="attachment_842266" align="alignnone" width="979"]Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay Sarpagandha plant[/caption]

सर्पगंधा की गंध इतनी तेज और अजीब होती है कि सांप इसे सूंघते ही दूर भागते हैं। इसकी जड़ें पीले और भूरे रंग की होती हैं और पत्ते चमकीले हरे। इसे आप बालकनी या गार्डन में लगाकर घर को सांप से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

Advertisment

नागदौना का पौधा

[caption id="attachment_842265" align="alignnone" width="967"]Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay Nagduna plant[/caption]

नागदौना भी उन पौधों में शामिल है, जिसकी तीखी गंध सांपों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। मानसून में इसे आंगन, बालकनी या मेन गेट के पास लगाएं। इसे नर्सरी से आसानी से खरीदा जा सकता है और गमले में उगाना भी बेहद आसान है।

यह भी पढ़ें- बारिश में चूहों ने मचा रखा है आतंक, सिर्फ इस एक तरीके से यूं भगाएं!

Advertisment

गेंदे के फूल का पौधा

[caption id="attachment_842264" align="alignnone" width="970"]Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay Marigold plant[/caption]

गेंदे के फूल की तेज खुशबू भी सांपों को दूर रखती है। इसके पीले-नारंगी फूल जहां घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, वहीं घर को सिक्योर भी रखते हैं। इसे गार्डन, बालकनी या छत पर लगाया जा सकता है।

कैक्टस

[caption id="attachment_842263" align="alignnone" width="968"]Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay Cactus[/caption]

Advertisment

कांटेदार कैक्टस पौधा न सिर्फ इनडोर प्लांट के तौर पर पॉपुलर है, बल्कि यह सांपों को भी दूर रखने में मदद करता है। सांप कांटों से दूर रहना पसंद करते हैं, इसलिए इसे बालकनी, खिड़की या घर के अंदर भी लगाया जा सकता है।

स्नेक प्लांट

[caption id="attachment_842262" align="alignnone" width="997"]Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay Snake Plant[/caption]

स्नेक प्लांट की नुकीली और लंबी पत्तियां सांपों को पसंद नहीं आतीं। इसे “मदर-इन-लॉज टंग” भी कहा जाता है। यह पौधा घर की डेकोरेशन के लिए भी बेहद अट्रैक्टिव होता है और साथ ही प्राकृतिक सुरक्षा कवच का भी काम करता है।

यह भी पढ़ें- Barish Me Kide Bhagane Ke Upay: बरसात में घर से दूर रहेंगे कीड़े-मकौड़े, अपनाएं ये घरेलू उपाय, पढ़ें टिप्स

बारिश में सांप भगाने के उपाय बारिश में सांप से बचाव घर से सांप भगाने के घरेलू उपाय मानसून 2025 सुरक्षा टिप्स Monsoon 2025 snake safety snake repellent plants सांप भगाने वाले पौधे बारिश में सांप कैसे दूर रखें Monsoon snake repellent home tips natural snake repellent plants बारिश में सांप का इलाज बरसात में सांपों से बचने के तरीके snake protection tips in monsoon
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें