/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/w86QIDU6-bansal-news-.webp)
Barish Mein Kechua Kaise Bhagaye
Barish Mein Ghar Se Kechua Kaise Bhagaye: बारिश में नमी और गंदगी के कारण नालियों से केंचुए घर में घुस आते हैं। इनका चिपचिपा गीला शरीर बच्चों के डर का कारण बनता है।
ये अक्सर बाथरूम या ड्रेनेज के आस-पास दिखते हैं। कभी-कभी गलती से कुचए जाने पर बदबू भी फैलाते हैं। ऐसे में इन्हें हटाना बेहद जरूरी हो जाता है। जानें इन्हें हटाने के घरेलू उपाय।
नमक और हल्दी का करें इस्तेमाल (Salt and Turmeric)
[caption id="attachment_847970" align="alignnone" width="752"]
नमक और हल्दी का करें इस्तेमाल[/caption]
नमक और हल्दी से केचुए मर जाते हैं। इन दोनों चीजों को मिलाकर बाथरूम और नाली के आस-पास छिड़क दें। ये केंचुए भगाने का आसान घरेलू उपाय है।
ड्रेनेज की सफाई करें (Drainage cleaning)
[caption id="attachment_847969" align="alignnone" width="752"]
ड्रेनेज की सफाई करें[/caption]
ड्रेनेज या सीवेज की सफाई रखें और फिनायल या फिटकरी का छिड़काव करें।
यह भी पढ़ें- Barish Me Kide Bhagane Ke Upay: बरसात में घर से दूर रहेंगे कीड़े-मकौड़े, अपनाएं ये घरेलू उपाय, पढ़ें टिप्स
नींबू और विनेगर का स्प्रे (Lemon and Vinegar Spray)
[caption id="attachment_847968" align="alignnone" width="768"]
नींबू और विनेगर का स्प्रे[/caption]
नींबू का रस, विनेगर और पानी मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें। जहां केचुए दिखाई दें या घुसने का रास्ता हो, वहां इस स्प्रे को छिड़क दें। विनेगर का एसिडिक नेचर और तीखी खुशबू से केंचुए भाग जाते हैं।
कपूर और लौंग का पाउडर (Camphor and clove powder)
[caption id="attachment_847967" align="alignnone" width="763"]
कपूर और लौंग का पाउडर[/caption]
कपूर और लौंग को पीसकर पाउडर बना लें और उसे उन जगहों पर छिड़कें जहां केंचुए आते हैं। इसकी बदबू से वे दूर भागते हैं।
सूखी राख का छिड़काव (Dry ash)
[caption id="attachment_847966" align="alignnone" width="768"]
सूखी राख का छिड़काव[/caption]
लकड़ी या उपलों की राख को सीढ़ियों, दरवाजों या आसपास की जगहों पर छिड़कें। राख से केंचुओं के शरीर पर जलन होती है जिससे वे भाग जाते हैं।
पुदीना और तुलसी का स्प्रे (Mint and basil spray)
[caption id="attachment_847965" align="alignnone" width="767"]
पुदीना और तुलसी का रस[/caption]
पुदीना और तुलसी का रस मिलाकर एक स्प्रे बना लें और उसे छिड़कें। इसकी खुशबू केचुओं को पसंद नही होती।
यह भी पढ़ें- Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay: बारिश में घर को सांपों से बचाने के लिए लगाएं ये पौधे, दूर भागेंगे सांप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें