/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BHfK88Gj-57.webp)
Barish Mein Kapdo Se Seelan Ki Badbu Kaise Hataye
Barish Mein Kapdo Se Seelan Ki Badbu Kaise Hataye: बरसात का मौसम मौसम हरे-भरे मौसम के साथ कई सारी समस्याएं भी लेकर आता है। बारिश के चलते कपड़े सूखते नहीं हैं और नमी के कारण उनमें सीलन की बदबू आने लगती है।
अलमारी में रखे कपड़ों में भी गंद आने लगती है जिसके चलते उन्हें पहनने का मन नहीं करता। इस मौसम में सारे कपड़ों को धोना और धूप दिखाना संभव नहीं है।
ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों से अपने कपड़ों और अलमारी से बदबू को दूर कर सकते हैं। जानिए इसके लिए आसान उपाय
नींबू के सूखे छिलके
[caption id="attachment_850628" align="alignnone" width="748"]
नींबू के सूखे छिलके[/caption]
नींबू के सूखे छिलकों को मिक्सी में पीस लें, इसके बाद इसमें थोड़ा टेलकम पाउडर और नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्चर को एक डिब्बे में भरें।
उस डिब्बे की खाली जगह में छेद कर दें और उसे रातभर के लिए अलमारी में रख दें। इससे अपके कपड़ों और अलमारी में आ रही बदबू गायब हो जाएगी।
गुलाब जल का स्प्रे
[caption id="attachment_850627" align="alignnone" width="746"]
गुलाब जल का स्प्रे[/caption]
एक स्प्रे बॉटल में गुलाब जल भरें और अलमारी व कपड़ो पर छिड़क दें। थोड़ी देर बाद अलमारी खोलें, आपके कपड़े एकदम महकने लगेंगे। इससे कपड़ों को कोई नुकसान भी नहीं होगा।
करी पत्ता से भी हो जाएगा काम
[caption id="attachment_850626" align="alignnone" width="763"]
करी पत्ता से भी हो जाएगा काम[/caption]
कुछ ताजे करी पत्ते अलमारी में कपड़ों के बीच रख दें कुछ दिनों में ही बदबू खत्म हो जाएगी और कपड़े एक दम फ्रेश हो जाएंगे।
लौंग और कपूर का करें इस्तेमाल
[caption id="attachment_850625" align="alignnone" width="763"]
लौंग और कपूर का करें इस्तेमाल[/caption]
लौंग और कपूर की खुशबू बेहद तेज होती है। इन दोनों को एक कपड़े में बांधकर अलमारी में टांग दें या पीसकर पीन में मिलाकर स्प्रे बना लें। दोनों ही तरीकों से ये कपड़ों से सीलन की बदबू खत्म हो जाएगी।
नहाने के साबुन का इस्तेमाल
[caption id="attachment_850624" align="alignnone" width="756"]
नहाने के साबुन का इस्तेमाल[/caption]
एक नहाने का साबुन लें, उसे कद्दूकस कर लें और एक कपड़े में बांध के अलमारी के कोने में रख दें। साबुन की खुशबू अलमारी के कपड़ों से बदबू पूरी तरह हटा देगी।
यह भी पढ़ें- Barish me Pyaj Rakhne ke Tarike: सड़ जाते हैं आलू प्याज, 4 महीने तक ऐसे करें स्टोर, अपनाएं सौ साल पुराना देसी नुस्खा
यह भी पढ़ें-Baarish Mein Gehu Ko Ghun Se Bachane Ke Upay: मानसून में खराब हो जाता है गेहूं, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें