/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bansal-news-7.webp)
Barish Mein Kapde Kaise Sukhaye
Barish Mein Kapde Kaise Sukhaye: बारिश के मौसम में धूप नहीं निकलती, जिससे कपड़े नहीं सूखते। कभी-कभी लगातार कई दिनों तक बारिश नहीं रुकती और कपड़े गीले बने रहते हैं और उनमें से सीड़न की बदबू भी आने लगती है। ऐसे में जानिए कुछ आसान तरीके जिनसे आप बिना धूप के कपड़े सुखा सकते हैं।
रूम हीटर या पंखे की हवा
[caption id="attachment_857911" align="alignnone" width="800"]
रूम हीटर या पंखे की हवा[/caption]
अगर धूप नहीं निकल रही है तो आप रूम हीटर या पंखे की मदद से भी कपड़े जल्दी सुखा सकते हैं। गीले कपड़ों को हैंगर पर डालकर पंखे के सामने टांग दें। ऐसा करने से न केवल कपड़े जल्दी सूखते हैं, बल्कि उनमें बदबू भी नहीं आती।
कपड़ों से ऐसे दूर करें बदबू
[caption id="attachment_857910" align="alignnone" width="800"]
कपड़ों से ऐसे दूर करें बदबू [/caption]
लंबे समय तक गीले रहने पर कपड़ों में फंगल और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे बदबू आती है। इससे बचने के लिए कपड़े धोते समय विनेगर (सिरका) या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। ये दोनों नेचुरल एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल एजेंट हैं, जो कपड़ों को प्रेश रखते हैं और उनमें से बदबू भी नहीं आती।
कपड़ों को तौलिये से प्रेस करें
[caption id="attachment_857908" align="alignnone" width="800"]
कपड़ों को तौलिये से प्रेस करें[/caption]
गीले कपड़े को एक सूखे तौलिए में लपेटकर उसपर वजन डालें। इससे एक्सट्रा पानी तौलिया सोख लेता है और कपड़ा जल्दी सूखने के लिए तैयार हो जाता है। यह तरीका खासकर पतले कपड़ों के लिए ज्यादा असरदार होता है।
खिड़की या बालकनी के पास सुखाएं कपड़े
[caption id="attachment_857907" align="alignnone" width="800"]
खिड़की या बालकनी के पास सुखाएं कपड़े[/caption]
बारिश के मौसम में कपड़ों को खुले वेंटिलेशन वाली जगह जैसे बालकनी या खिड़की के पास सुखाना बेहतर होता है। कपड़े टांगते समय यह ध्यान रखें कि एक-दूसरे के बीच थोड़ी दूरी हो, ताकि हवा का फ्लो बना रहे और कपड़े जल्दी सूखें।
यह भी पढ़ें- Barish Mein Saanp Bhagane Ke Upay: बारिश में घर को सांपों से बचाने के लिए लगाएं ये पौधे, दूर भागेंगे सांप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें