/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BDd9yeLW-bansal-news-5.webp)
Car Care Tips
Car Care Tips: मानसून में अक्सर गाड़ियों को नुक्सान पहुंचता रहता है। बारिश और नमी की वजह से कार के मेटल हिस्सों पर जंग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
जंग न केवल कार की खूबसूरती को खराब करता है, बल्कि धीरे-धीरे उसकी मजबूती को भी कमजोर कर देता है।
ऐसे में कार को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ जरूरी उपाय अपनाना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी गाड़ी को बारिश में जंग से बचा सकते हैं।
वाटरप्रूफ कवर
[caption id="attachment_854281" align="alignnone" width="748"]
वाटरप्रूफ कवर [/caption]
बारिश में कार को बिना कवर के पार्क करना उसकी प्रोटेक्शन को खतरे में डाल सकता है। बाजार में मिलने वाले वाटरप्रूफ कवर न केवल पानी से, बल्कि धूल, पत्तियों और वांकी की गंदगी से भी कार को बचाते हैं। इससे आपकी गाड़ी की बॉडी लंबे समय तक प्रोटेक्ट रहती है।
गाड़ी को धो कर रखें
[caption id="attachment_854280" align="alignnone" width="751"]
गाड़ी को धो कर रखें[/caption]
अगर कार बारिश में भीग गई है, तो उसे ऐसे ही छोड़ना एक बड़ी गलती है। बारिश का पानी एसिडिक होता है, जो कीचड़ और धूल के साथ मिलकर पेंट को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में गाड़ी को हल्के हाथों से धोकर माइक्रोफाइबर कपड़े से सुखाना जरूरी है।
एंटी-रस्ट कोटिंग
[caption id="attachment_854279" align="alignnone" width="763"]
एंटी-रस्ट कोटिंग[/caption]
जैसे बुलेट से बचने के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट जरूरी होती है, वैसे ही कार को जंग से बचाने के लिए एंटी-रस्ट कोटिंग बेहतरीन सॉल्यूशन है। खासकर कार की अंडरबॉडी और साइलेंसर जैसे हिस्से जल्दी जंग पकड़ते हैं। एंटी-रस्ट कोटिंग इन हिस्सों को लंबे समय तक प्रोटेक्ट करता है।
बाइक की चेन की करें देखभाल
[caption id="attachment_854285" align="alignnone" width="749"]
बाइक की चेन की करें देखभाल[/caption]
अगर आप बाइक चलाते हैं, तो उसकी चेन पर ज्यादा ध्यान दें। बारिश और कीचड़ से चेन पर जल्दी जंग लग सकता है। चेन की रेगुलर सफाई और लुब्रिकेशन करें। इसके लिए डीजल या चेन क्लीनर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन जगहों पर न करें पार्किंग
[caption id="attachment_854278" align="alignnone" width="752"]
इन जगहों पर न करें पार्किंग [/caption]
बारिश में गाड़ी को ऐसी जगह खड़ा करना जहां पानी जमा होता है, बेहद नुकसानदायक हो सकता है। इससे टायर, ब्रेक, साइलेंसर और निचले हिस्से पानी में डूब जाते हैं और धीरे-धीरे जंग लगना शुरू हो जाता है। हमेशा शेड या ऊंची जगह पर पार्किंग करें।
रेगुलर ग्रीसिंग और ऑयलिंग
[caption id="attachment_854277" align="alignnone" width="767"]
रेगुलर ग्रीसिंग और ऑयलिंग[/caption]
कार के ब्रेक्स, नट-बोल्ट, हिंग्स और साइलेंसर जैसे हिस्से बारिश में जल्दी जंग पकड़ सकते हैं। इन हिस्सों की समय-समय पर ग्रीसिंग और ऑयलिंग करना जरूरी है। आप खुद महीने में एक बार लुब्रिकेशन कर सकते हैं या कार सर्विस के दौरान इसे जरूर करें।
यह भी पढ़ें-Volkswagen Tiguan Discount 2025: Volkswagen की प्रीमियम SUV पर बंपर ऑफर, Tiguan पर 3 लाख रुपये का डिस्काउंट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें