Advertisment

Barish Mein Aise Bachayen Achar: भीषण बारिश में भी नहीं सड़ेगा आपका अचार, बस अपना लें ये शानदार टिप्स, फटा-फट करें नोट

Barish Mein Aise Bachayen Achar: भीषण बारिश में भी नहीं सड़ेगा आपका अचार, बस अपना लें ये शानदार टिप्स, फटा-फट करें नोट

author-image
Manya Jain
Barish Mein Aise Bachayen Achar: भीषण बारिश में भी नहीं सड़ेगा आपका अचार, बस अपना लें ये शानदार टिप्स, फटा-फट करें नोट

Barish Mein Aise Bachayen Achar: हमारे घर में भले ही खाना कितना ही स्वादिष्ट हो पर अचार के बिना अधूरा रहता है. कई लोगो को अचार इतना पसंद है कि आम का मौसम आते ही लोग घरों में अलग-अलग प्रकार का अचार तैयार कर लेते हैं. क्योंकि कई बार घर में सब्जी न बनने के कारण हम रोटी अचार के साथ खा लेते हैं.

Advertisment

जिस वजह से अचार भारतीय भोजन का अहम हिस्सा है. लेकिन बारिश का मौसम आते-आते अचार ख़त्म नहीं होता है. जिस वजह से उसे बारिश में ख़राब होने से बचाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. क्योंकि बारिश के मौसम में अचार जल्दी फंगस लगने की वजह से ख़राब हो सकता है.

आज हम आपको बारिश में अचार बचाने के कुछ बढ़िया टिप्स बताएंगे. आप इन्हें अपनाकर अचार को सुरक्षित रख सकते हैं.

publive-image

ऐसे बचेगा आपका अचार 

बरसात में अचार को सुरक्षित रखने के लिए चीनी मिट्टी की बरनी का इस्तेमाल करने से अचार में फफूंदी नहीं लगती है.

Advertisment

अचार को लम्बे समय तक सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सूखे और साफ चम्मच का प्रयोग करें और बार-बार अचार में हाथ न लगाएं.

मानसून में अचार को स्टोर करने के लिए कांच के जार का ही इस्तेमाल करना चाहिए प्लास्टिक कंटेनर में अचार कड़वा होने के साथ-साथ खराब भी जल्दी होता है.

अचार अगर ज्यादा सूखा लग रहा है तो सरसों तेल को धुआं निकलने तक गरम करके ठंडा कीजिए फिर अचार में अच्छे से मिला दीजिए.

Advertisment

अचार को फंगस से बचाने के लिए ध्यान रखें की अचार पूरी तरह से तेल में डूबा हो और अचार निकालने के लिए सूखा चम्मच ही लें.

कम तेल वाला आम के सूखे अचार को खराब होने से बचाने के लिए अचार को कांच के या चीनी मिट्टी के कंटेनर में भरकर रखें कंटेनर गरम पानी से धुला और धूप में सूखा होना चाहिये हमेशा साफ-सूखे हाथ या या सूखे चम्मच से ही अचार निकालें

घर पर रखा हुआ अचार सूखा और कठोर हो गया है तो तेल को तेज गरम करके ठंडा कर लें फिर अचार में मिला देने से अचार नरम और स्वादिष्ट हो जायेगा.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें