Advertisment

Monsoon Insects Remedy: बारिश में सिर्फ 2 रुपए में पाए कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा, घर से रहेंगे कोसों दूर

Barish Me Kide Makode Se Chutkara: बरसात में घर में घुसने वाले कीड़े-मकोड़ों से परेशान हैं? जानिए कैसे सिर्फ 2 रुपये में नीम, सिरका और लैवेंडर जैसे घरेलू उपायों से उन्हें हमेशा के लिए भगा सकते हैं, बिना किसी केमिकल के।

author-image
anjali pandey
Monsoon Insects Remedy: बारिश में सिर्फ 2 रुपए में पाए कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा, घर से रहेंगे कोसों दूर

Monsoon Insects Remedy: बारिश का मौसम जहां ठंडी हवाओं और ताजगी का एहसास कराता है, वहीं यह कीड़े-मकोड़ों की परेशानी भी साथ लाता है। नमी, सीलन और खुली खिड़कियां इन अनचाहे मेहमानों को घर में आने का न्योता देती हैं। खासकर रात के समय बल्ब के पास मंडराते कीड़े हर किसी को परेशान करते हैं। अगर आप भी इसी झंझट से जूझ रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। हम लाए हैं कुछ देसी, असरदार और बेहद सस्ते घरेलू उपाय, जिनसे इन कीटों से छुटकारा मिलेगा वो भी बिना किसी केमिकल के।

Advertisment

1. नीम का तेल- सबसे कारगर और नेचुरल उपाय

publive-image

नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण कीड़े-मकोड़ों को घर से दूर रखने में बेहद प्रभावी होते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए नीम का तेल पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। अब इसे घर की खिड़कियों, दरवाजों, और बल्ब के पास छिड़क दें। नीम का तेल न हो तो किराने या पंसारी की दुकान से आसानी से मिल जाएगा।

2. नीम के पत्ते- तेल न हो तो ये उपाय आजमाएं

publive-image

नीम के पत्ते भी उतने ही कारगर हैं। इसके लिए  पत्तों को धोकर पानी में उबालें। जब पानी हरा हो जाए, तो ठंडा होने दें और छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसे प्रभावित स्थानों पर छिड़कने से कीड़ों की भीड़ तुरंत छंट जाएगी।

3. सिरका- सस्ता और असरदार नुस्खा

publive-image

सिरके की तेज गंध कीड़े सहन नहीं कर पाते। इसको इस्तेमाल करने के लिए एक बाल्टी पानी में 2–3 चम्मच सिरका मिलाएं और इसी से पूरे घर में पोछा लगाएं। चाहें तो सिरके को स्प्रे बोतल में भरकर सीधा कीड़ों पर छिड़कें।

Advertisment

4. लैवेंडर ऑयल- महक भी और राहत भी

publive-image

लैवेंडर ऑयल की खुशबू कीड़ों को बिल्कुल नहीं भाती। इसको इस्तेमाल करने के लिए कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की बाल्टी में डालकर पोछा लगाएं या फिर स्प्रे करके पूरे घर में छिड़काव करें। इससे घर महकेगा भी और कीड़े भी दूर होंगे।

5. छिपकली भगाने के लिए ये करें

publive-image

बरसात में छिपकलियों की संख्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में  प्याज और लहसुन की कलियों को उन जगहों पर रखें जहां ये अक्सर दिखती हैं। इनकी तेज गंध छिपकलियों को वहां से भगा देगी।

6. कुछ जरूरी सावधानियां भी अपनाएं

  • घर में कहीं भी पानी न जमने दें

  • किचन, बाथरूम और बालकनी के कोनों को सूखा रखें

  • खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी या फाइबर जाली लगवाएं

Advertisment

इन घरेलू नुस्खों की सबसे अच्छी बात यह है कि ये पूरी तरह प्राकृतिक हैं, और बच्चों-बुजुर्गों की सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं डालते। तो इस बारिश , घर को बनाएं कीड़े-मकोड़ों से पूरी तरह सुरक्षित वो भी बिना किसी खर्च के।

ये भी पढ़ें :Todays Latest News: राज्यसभा के लिए चार लोग मनोनीत, तमिलनाडु में मालगाड़ी में आग, दिल्ली में ऑडी हादसा

natural insect repellent lizard removal tips बरसात में कीड़े बरसात में मकोड़े कीड़े भगाने के उपाय घरेलू नुस्खे कीड़े मकोड़े नीम का तेल कीड़े भगाने के लिए बरसात में छिपकली भगाएं monsoon insects remedy neem oil for insects how to get rid of rainy season insects desi nuskhe for insects vinegar for bugs lavender oil for insects rainy season home hacks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें