/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-77.webp)
Monsoon Insects Remedy: बारिश का मौसम जहां ठंडी हवाओं और ताजगी का एहसास कराता है, वहीं यह कीड़े-मकोड़ों की परेशानी भी साथ लाता है। नमी, सीलन और खुली खिड़कियां इन अनचाहे मेहमानों को घर में आने का न्योता देती हैं। खासकर रात के समय बल्ब के पास मंडराते कीड़े हर किसी को परेशान करते हैं। अगर आप भी इसी झंझट से जूझ रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। हम लाए हैं कुछ देसी, असरदार और बेहद सस्ते घरेलू उपाय, जिनसे इन कीटों से छुटकारा मिलेगा वो भी बिना किसी केमिकल के।
1. नीम का तेल- सबसे कारगर और नेचुरल उपाय
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ayurveda-g8fd06d6c3_1920.webp)
नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण कीड़े-मकोड़ों को घर से दूर रखने में बेहद प्रभावी होते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए नीम का तेल पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। अब इसे घर की खिड़कियों, दरवाजों, और बल्ब के पास छिड़क दें। नीम का तेल न हो तो किराने या पंसारी की दुकान से आसानी से मिल जाएगा।
2. नीम के पत्ते- तेल न हो तो ये उपाय आजमाएं
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/नीम-के-पत्ते.webp)
नीम के पत्ते भी उतने ही कारगर हैं। इसके लिए पत्तों को धोकर पानी में उबालें। जब पानी हरा हो जाए, तो ठंडा होने दें और छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसे प्रभावित स्थानों पर छिड़कने से कीड़ों की भीड़ तुरंत छंट जाएगी।
3. सिरका- सस्ता और असरदार नुस्खा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/white-vinegar-substitute.webp)
सिरके की तेज गंध कीड़े सहन नहीं कर पाते। इसको इस्तेमाल करने के लिए एक बाल्टी पानी में 2–3 चम्मच सिरका मिलाएं और इसी से पूरे घर में पोछा लगाएं। चाहें तो सिरके को स्प्रे बोतल में भरकर सीधा कीड़ों पर छिड़कें।
4. लैवेंडर ऑयल- महक भी और राहत भी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MixCollage-11-Jul-2024-01-38-PM-8502.webp)
लैवेंडर ऑयल की खुशबू कीड़ों को बिल्कुल नहीं भाती। इसको इस्तेमाल करने के लिए कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल की बाल्टी में डालकर पोछा लगाएं या फिर स्प्रे करके पूरे घर में छिड़काव करें। इससे घर महकेगा भी और कीड़े भी दूर होंगे।
5. छिपकली भगाने के लिए ये करें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/09bf3574389ae03292bfdb0f4899f44a_original.webp)
बरसात में छिपकलियों की संख्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में प्याज और लहसुन की कलियों को उन जगहों पर रखें जहां ये अक्सर दिखती हैं। इनकी तेज गंध छिपकलियों को वहां से भगा देगी।
6. कुछ जरूरी सावधानियां भी अपनाएं
घर में कहीं भी पानी न जमने दें
किचन, बाथरूम और बालकनी के कोनों को सूखा रखें
खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी या फाइबर जाली लगवाएं
इन घरेलू नुस्खों की सबसे अच्छी बात यह है कि ये पूरी तरह प्राकृतिक हैं, और बच्चों-बुजुर्गों की सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं डालते। तो इस बारिश , घर को बनाएं कीड़े-मकोड़ों से पूरी तरह सुरक्षित वो भी बिना किसी खर्च के।
ये भी पढ़ें :Todays Latest News: राज्यसभा के लिए चार लोग मनोनीत, तमिलनाडु में मालगाड़ी में आग, दिल्ली में ऑडी हादसा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें