/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ncMX6DQS-nkjoj-5.webp)
Fix Jammed Door: बारिश का मौसम जितना सुकून देने वाला होता है, उतनी ही मुश्किलें भी अपने साथ लाता है। एक आम समस्या जिसका सामना अक्सर हर घर में होता है वो है खिड़की और दरवाजों का टाइट हो जाना या फिर उसमें जंग लग जाना। लकड़ी हो या लोहे के दरवाजे, नमी के कारण इनमें जंग लग जाती है या साइज में बदलाव आने लगता है, जिससे इन्हें खोलना-बंद करना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन परेशान न हों! यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहद आसान घरेलू ट्रिक्स, जिनसे आप इस समस्या से तुरंत छुटकारा पा सकते हैं।
1. रेगुलर सफाई से होगी बड़ी राहत
[caption id="attachment_854378" align="alignnone" width="1242"]
रेगुलर सफाई से होगी बड़ी राहत[/caption]
बारिश के मौसम में अक्सर खिड़की-दरवाजों पर मिट्टी, नमी और धूल जम जाती है जिससे लॉकिंग सिस्टम टाइट हो जाते हैं। हल्के गीले कपड़े से रोजाना सफाई करें। सैंडपेपर या ड्राई ब्रश से दरवाजे के कोनों, कुंडी, हैंडल आदि को साफ रखें। इससे नमी नहीं जमेगी और दरवाजे स्मूदली खुलेंगे-बंद होंगे।
2. मोमबत्ती की ट्रिक अपनाएं
[caption id="attachment_854379" align="alignnone" width="1238"]
मोमबत्ती की ट्रिक अपनाएं[/caption]
अगर दरवाजे की कुंडी, सिटकनी या लॉकिंग सिस्टम जाम हो गए हैं तो मोमबत्ती का इस्तेमाल करें। मोमबत्ती को थोड़ा घिस लें। अब इसे दरवाजे की कुंडी, पेंच, हैंडल आदि पर रगड़ दें। फिर दरवाजे को कुछ बार खोलें और बंद करें, सिस्टम तुरंत स्मूद हो जाएगा।
3. सरसों का तेल-साउंड और जंग दोनों का इलाज
[caption id="attachment_854393" align="alignnone" width="1237"]
सरसों का तेल-साउंड और जंग दोनों का इलाज[/caption]
खासकर लकड़ी के दरवाजे जब भीगते हैं तो खोलते समय कराहने जैसी आवाज निकालते हैं। कुंडी, सिटकनी और हिंग में कुछ बूंद सरसों का तेल डालें। तेल से जंग भी हटेगा और आवाज भी बंद हो जाएगी। कपड़े या कॉटन में सरसों का तेल लगाकर दरवाजे की सफाई करें।
4. जंग लगे हिस्सों को सैंडपेपर से घिसें
[caption id="attachment_854396" align="alignnone" width="1245"]
जंग लगे हिस्सों को सैंडपेपर से घिसें[/caption]
लोहे के दरवाजे और खिड़कियों में बारिश के कारण जंग लगना आम बात है। जंग लगी सतह को सैंडपेपर से अच्छी तरह रगड़ें। रगड़ने के बाद उस हिस्से पर तेल या वैसलीन लगाएं। इससे भविष्य में भी जंग लगने की संभावना कम होगी।
5. दरवाजों को खुला छोड़ना बंद करें
[caption id="attachment_854397" align="alignnone" width="1243"]
दरवाजों को खुला छोड़ना बंद करें[/caption]
बारिश के मौसम में अक्सर लोग दरवाजों को लंबे समय तक खुला छोड़ देते हैं, जिससे नमी लकड़ी में समा जाती है। लकड़ी फूलने लगती है और दरवाजा जाम हो जाता है। इसके लिए दरवाजे बंद रखें ताकि नमी अंदर न जाए। खुला दरवाजा कीड़े-मकोड़ों और सांप के घर में घुसने का रास्ता भी बन सकता है।
ये भी पढ़ें : बासी मुंह चबाएं नीम की हरी पत्तियां, मिलेंगे ये 5 कमाल के फायदे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें