Advertisment

Barish Me Kai Hatane Ke Upay:बारिश में दीवारों, सीढ़ियों और छत पर जम गई है काई? छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Remove Algae Tips: बारिश के मौसम में दीवारों, टाइल्स और सीढ़ियों पर जमी काई फिसलन और नुकसान का कारण बन सकती है। जानिए सिरका, बेकिंग सोडा और नींबू-नमक जैसे घरेलू उपायों से काई को आसानी से हटाने का तरीका।

author-image
anjali pandey
Barish Me Kai Hatane Ke Upay:बारिश में दीवारों, सीढ़ियों और छत पर जम गई है काई? छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Barish Me Kai Hatane Ke Upay: बारिश के मौसम में घर से जुड़ी कई समस्या सामने आने लगती है। लगातार होने वाली बारिश से घर की बाहरी दीवारें, टाइल्स, सीढ़ियां और छत हमेशा गीली रहती हैं। इस नमी के कारण दीवारों और फर्श पर हरे या काले रंग की काई (Algae) तेजी से जम जाती है। यह न केवल देखने में खराब लगती है बल्कि फिसलन के कारण गिरने का खतरा भी बढ़ाती है। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो ये दीवारों और टाइल्स की मजबूती भी खराब कर सकती है।

Advertisment

अगर आप इस काई से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। कुछ आसान और प्राकृतिक घरेलू उपायों से आप इसे बिना ज्यादा मेहनत और हार्श केमिकल के साफ कर सकते हैं।

1. सिरका (Vinegar) और पानी का स्प्रे

publive-image

सिरके में मौजूद एसीटिक एसिड काई को तेजी से तोड़ता है और उसके दोबारा बनने से रोकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस मिश्रण को दीवारों, टाइल्स और सीढ़ियों पर जहां-जहां काई लगी हो वहां स्प्रे करें। इसे करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश या स्क्रबर से हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो दें। यह तरीका घर की बाहरी टाइल्स, बालकनी और छत पर बहुत कारगर है।

ये भी पढ़ें : Sitare Zameen Par:सिर्फ 100 में पूरी फैमिली के साथ देखिए ‘सितारे जमीन पर’, जनता थियेटर के लिए आमिर खान ने किया ये प्रयोग

Advertisment

2. बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

publive-image

बेकिंग सोडा में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो काई को हटाने के साथ उसके दोबारा बनने से भी रोकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आधा कप बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को सीधे काई पर लगाएं। 30 मिनट तक छोड़ दें ताकि यह अच्छी तरह असर कर सके। ब्रश या स्पॉन्ज से रगड़कर पानी से धो दें। यह तरीका दीवारों, टाइल्स और छत के फर्श की सफाई के लिए बेहतरीन है।

3. नींबू और नमक का मिश्रण

publive-image

नींबू का प्राकृतिक एसिड और नमक का स्क्रबिंग इफेक्ट काई को आसानी से हटाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए जहां-जहां काई जमी हो वहां नमक छिड़क दें। नींबू को आधा काटें और उससे नमक लगी सतह को रगड़ें। 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर ब्रश से रगड़कर पानी से धो दें। यह तरीका खासकर सीढ़ियों और छोटे टाइल्स वाले एरिया में बहुत उपयोगी है।

टिप्स:

सफाई के बाद उन जगहों को अच्छी तरह सुखा लें।

फिसलन से बचने के लिए बारिश के दिनों में सीढ़ियों और फर्श पर हमेशा सावधानी से चलें।

Advertisment

अगर काई बहुत पुरानी और गाढ़ी हो गई हो तो प्रोफेशनल वॉश या दीवारों को री-पेंट करना पड़ सकता है।

इन घरेलू उपायों से आप बारिश में जमी काई और फिसलन की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं, जिससे गिरने का खतरा भी कम हो जाएगा और घर की खूबसूरती भी बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें : OnePlus Independence Day Sale: शुरू हूई OnePlus की सेल, स्मार्टफोन्स, टैब और ऑडियो डिवाइसेज़ पर मिल रही जबरदस्त डील्स

Advertisment
monsoon cleaning tips घरेलू सफाई टिप्स बारिश में काई हटाने के उपाय दीवारों से काई कैसे हटाएं सीढ़ियों की काई साफ करने के तरीके मॉनसून होम क्लीनिंग remove algae from walls home remedies for algae clean slippery stairs rainy season house cleaning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें