/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jemwM71m-nkjoj-15.webp)
Barish Me Kai Hatane Ke Upay: बारिश के मौसम में घर से जुड़ी कई समस्या सामने आने लगती है। लगातार होने वाली बारिश से घर की बाहरी दीवारें, टाइल्स, सीढ़ियां और छत हमेशा गीली रहती हैं। इस नमी के कारण दीवारों और फर्श पर हरे या काले रंग की काई (Algae) तेजी से जम जाती है। यह न केवल देखने में खराब लगती है बल्कि फिसलन के कारण गिरने का खतरा भी बढ़ाती है। अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो ये दीवारों और टाइल्स की मजबूती भी खराब कर सकती है।
अगर आप इस काई से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। कुछ आसान और प्राकृतिक घरेलू उपायों से आप इसे बिना ज्यादा मेहनत और हार्श केमिकल के साफ कर सकते हैं।
1. सिरका (Vinegar) और पानी का स्प्रे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/shutterstock_1090582031-300x181.webp)
सिरके में मौजूद एसीटिक एसिड काई को तेजी से तोड़ता है और उसके दोबारा बनने से रोकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस मिश्रण को दीवारों, टाइल्स और सीढ़ियों पर जहां-जहां काई लगी हो वहां स्प्रे करें। इसे करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश या स्क्रबर से हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो दें। यह तरीका घर की बाहरी टाइल्स, बालकनी और छत पर बहुत कारगर है।
2. बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/baking-soda-water-1200x800-1-300x200.webp)
बेकिंग सोडा में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो काई को हटाने के साथ उसके दोबारा बनने से भी रोकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आधा कप बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को सीधे काई पर लगाएं। 30 मिनट तक छोड़ दें ताकि यह अच्छी तरह असर कर सके। ब्रश या स्पॉन्ज से रगड़कर पानी से धो दें। यह तरीका दीवारों, टाइल्स और छत के फर्श की सफाई के लिए बेहतरीन है।
3. नींबू और नमक का मिश्रण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-07-31-at-6.44.58-PM-300x225.webp)
नींबू का प्राकृतिक एसिड और नमक का स्क्रबिंग इफेक्ट काई को आसानी से हटाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए जहां-जहां काई जमी हो वहां नमक छिड़क दें। नींबू को आधा काटें और उससे नमक लगी सतह को रगड़ें। 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर ब्रश से रगड़कर पानी से धो दें। यह तरीका खासकर सीढ़ियों और छोटे टाइल्स वाले एरिया में बहुत उपयोगी है।
टिप्स:
सफाई के बाद उन जगहों को अच्छी तरह सुखा लें।
फिसलन से बचने के लिए बारिश के दिनों में सीढ़ियों और फर्श पर हमेशा सावधानी से चलें।
अगर काई बहुत पुरानी और गाढ़ी हो गई हो तो प्रोफेशनल वॉश या दीवारों को री-पेंट करना पड़ सकता है।
इन घरेलू उपायों से आप बारिश में जमी काई और फिसलन की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं, जिससे गिरने का खतरा भी कम हो जाएगा और घर की खूबसूरती भी बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें : OnePlus Independence Day Sale: शुरू हूई OnePlus की सेल, स्मार्टफोन्स, टैब और ऑडियो डिवाइसेज़ पर मिल रही जबरदस्त डील्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें