/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bari-nagar-parishad-CMO-Badri-Prasad-Sharma-arrest-bribe-case-raisen-bhopal.webp)
रिपोर्ट - राहुल राजोरिया
Bari nagar parishad CMO Badri Prasad Sharma arrest: रायसेन की बाड़ी नगर परिषद के CMO बद्री प्रसाद शर्मा अपने कर्मचारियों के साथ एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। भोपाल संभाग लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई MP नगर के जोन-1 में की। सिक्युरिटी मनी रिलीज करने के बदले CMO ने एक लाख रुपए की घूस मांगी थी।
CMO बद्री प्रसाद शर्मा ने मांगे 1 लाख
आवेदक राजेश मिश्रा ने 2021 में नगर परिषद बाड़ी रायसेन में श्मशान घाट का निर्माण कराया था। इसका भुगतान 2023 में कर दिया गया था, लेकिन निर्माण कार्य के टेंडर के साथ जमा की गई सिक्युरिटी मनी 3 लाख 40 हजार रुपए की FD जमा की गई थी। CMO बद्री प्रसाद शर्मा ने इस राशि को रिलीज करने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी।
[caption id="attachment_716417" align="alignnone" width="533"]
बाड़ी नगर परिषद[/caption]
आवेदक ने भोपाल लोकायुक्त से की शिकायत
आवेदक राजेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना भोपाल को शिकायत की। लोकायुक्त संभाग भोपाल के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत अवस्थी ने उप-पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला से जांच कराई तो शिकायत सही निकली। इसके बाद ट्रैप का प्लान बनाया गया।
भोपाल के MP नगर में ट्रैप किए गए सभी आरोपी
लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप अधिकारी संजय शुक्ला की अगुवाई में आरोपी शुभम जैन को 40 हजार और 60 हजार रुपए का चेक लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके साथ ही आरोपी जय कुमार को भी पकड़ा गया है। ट्रैप की कार्रवाई भोपाल के MP नगर के जोन-1 में बापू की कुटिया रेस्टोरेंट के सामने हुई।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का एक्शन: नर्सिंग घोटाले में तत्कालीन चेयरमैन और काउंसलिंग की वर्तमान रजिस्ट्रार को हटाने का आदेश
ये हैं रिश्वतखोर
बाड़ी नगर परिषद CMO बद्री प्रसाद शर्मा, कंम्प्यूटर ऑपरेटर शुभम जैन और जय कुमार समयपाल को अरेस्ट किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: MP में सरकार को एक साल पूरा: मुख्यमंत्री मोहन यादव के वो बड़े फैसले जिन्होंने बदली प्रदेश की दिशा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें