बरेली। Bareli News: शिक्षण सत्र शुरू होते ही बरेली पुलिस छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट नजर आ रही है। बीते साल कोचिंग सेंटर की गाड़ी से एक छात्र की मौत हो गई थी। दोबारा हादसा ना हो, इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। बरेली पुलिस ने थाना परिषद में स्कूल संचालकों और वाहन मैनेजमेंट की मीटिंग रखी, जिसमें बरेली नगर के सभी स्कूलों के संचालक मौजूद रहे।
सुरक्षा को लेकर बरेली थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने स्कूल संचालकों से चर्चा कर सख्त चेतावनी भी दी है। दरअसल, बीते साल शिक्षण संस्थान के वाहन से एक छात्र की गाड़ी का पहिया चढ़ने से मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उक्त स्कूल पर मामला भी दर्ज किया था।
घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके
इस वर्ष प्रशासन उक्त घटना से सबक लेकर अलर्ट नजर आ रहा है, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। इस विषय पर रविवार को बरेली पुलिस ने थाना परिषद में स्कूल संचालकों और वाहन मैनेजमेंट की मीटिंग रखी, जिसमें बरेली नगर के सभी स्कूलों के संचालक उपस्थित हुए स्कूल प्रभारियों को थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने द्वारा सख्त हिदायत दी गई।
कहा गया कि वाहन व्यवस्था में वाहन फिटनेस बीमा और अन्य जो भी जरूरी काम होते हैं, वह मेंटेनेंस से बाहर नहीं जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट और शिक्षा मंत्रालय के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। बस में चलने वाले सभी स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से हो।
ठोस कदम उठाए गए थे
बता दें कि पहले भी थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू द्वारा इस विषय को लेकर ठोस कदम उठाए गए थे, लेकिन संचालकों की उदासीनता के चलते सुरक्षा व्यवस्थाएं भंग की गईं। अब आगे अगर स्कूल संचालक इन सारी गतिविधियों पर ठोस कदम नहीं उठाते तो पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मीटिंग में आए नगर अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने भी बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल और प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्थाएं किए जाने पर जोर दिया। कहा कि वाहन व्यवस्थाओं में कई ऐसे ठोस बिंदु हैं, जिनपर ध्यान दिया जाना जरूरी है। नगर में कैमरे लगाने में सबका सहयोग हो, ताकी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लग सके।
बेटियों की सुरक्षा की बात
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजपूत ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा की दृष्टि से नगर में प्रशासनिक व्यवस्था होना जरूरी है और पलकों को भी इस ओर ध्यान देना जरूरी है। वहीं समाजसेवी गौ रक्षक पवन दुबे ने सुरक्षा के इंतजामों को लेकर अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें-
देश में एकमात्र यहां होती है खंडित शिवलिंग की पूजा, गैविनाथ के नाम से प्रसिद्ध है ये शिवधाम
Sawan 2023: सावन में घर में पूजा करने के क्या हैं नियम, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा
Animal New Release Date: बदल गई एनिमल की रिलीज डेट, अब ‘सैम बहादुर’ से टकराएगी फिल्म
Khurai News: मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने निकाला जुलूस, एसडीएम से की ये मांग