Advertisment

Bareily Jail CCTV Video: क्या वीडियो के पीछे छिपा है हत्या का पूरा सच ! आखिर क्यों पहुंचे थे असद संग ये 6 लोग

उमेश पाल हत्याकांड से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां पर बरेली जेल में बंद अतीक अहमद से मिलने अतीक का बेटा असद और गुड्डू मुस्लिम पहुंचे थे।

author-image
Bansal News
Bareily Jail CCTV Video: क्या वीडियो के पीछे छिपा है हत्या का पूरा सच ! आखिर क्यों पहुंचे थे असद संग ये 6 लोग

उत्तरप्रदेश।  Bareily Jail CCTV Video इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उमेश पाल हत्याकांड से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां पर बरेली जेल में बंद अतीक अहमद से मिलने अतीक का बेटा असद और गुड्डू मुस्लिम पहुंचे थे। जिसके बाद ही 24 फरवरी को हत्या का मामला सामने आया था।

Advertisment

2 घंटे की मुलाकात में क्या हुई बात

आपको बताते चलें कि, उमेश पाल हत्याकांड से पहले की मुलाकात में 2 घंटे की बातचीत हुई है जिसमें अशरफ से असद और दूसरे आरोपियों की मुलाकात 2 घंटे चली थी। मुलाकात के लिए अतीक के बेटे असद की ID का इस्तेमाल हुआ। यहां पर वीडियो जहां पर जेल के मेन एंट्री गेट का बताया जा रहा है वहीं पर 2 मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो में जेल के कॉन्स्टेबल सामान को रखते हुए नजर आते हैं। गेट से 9 शूटर्स अचानक दाखिल होते हैं। उनकी मुलाकाती रजिस्टर पर एंट्री नहीं कराई जाती है। न ही हाथ पर जेल मुहर लगाई जाती है। असद और गुड्डू के अलावा इस वीडियो में अशरफ से जेल में उसके साले सद्दाम, भतीजे असद, लल्लागद्दी, उमेश पाल हत्याकांड का शूटर गुलाम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान और गुड्‌डू मुस्लिम मिलने पहुंचे थे।

सामने आ रहा मुलाकात का वीडियो

आपको बताते चले कि, इस घटना से पहले सामने आया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें असद और गुड्डू के साथ 6 लोग अतीक अहमद से मिलने पहुंचे थे। जहां पर दावा किया जा रहा है कि जेल के CCTV में उमेश हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी नजर आ रहे हैं, जो अशरफ से मिले थे और मर्डर का प्लान बना। इस दिन 9 लोगों ने अतीक के भाई अशरफ से मुलाकात की थी।

[video width="480" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/zCrzEzKOr_nXeV94.mp4"][/video]

Advertisment

जाने वीडियो पर क्या बोले एसएसपी

यहां पर वीडियो को लेकर बरेली के SSP प्रभाकर चौधरी ने कहा कि,  "एक फुटेज सोशल मीडिया पर चल रहा है। यह पुराना है और बरेली जेल से संबंधित बताया गया है। फुटेज फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा चुका है।"

अतीक के दफ्तर में क्यों फैला खून

आपको बताते चलें कि, माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर से बड़ा खुलासा हुआ है। जहां पर चकिया स्थित दफ्तर में खून के धब्बे मिलने से हड़कंप मच गया है, इन धब्बों को देखकर ये कहा जा सकता कि ये ज्यादा पुराने नहीं है। अतीक के पूरे दफ्तर में जगह-जगह खून के निशान दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही यहां पर एक खून से सना चाकू और एक सफेद रंग का दुपट्टा मिला है, जिस पर भी खून के धब्बे लगे हुए है। यहां पर स्थिति को देखकर लग रहा है कि, यहां पर कुछ ढूंढने की कोशिश की गई है. किचन में भी चावल और दूसरा सामान बेतरतीब हिसाब से फैला हुआ है. किचन के अंदर भी खून के निशान हैं।

पढ़ें ये खबर भी 

Umesh Pal Muder Case : हत्‍या से पहले अशरफ से बरेली जेल में असद की मुलाकात

Advertisment
video umesh pal murder case asad ahmad Bareily jail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें