
हाइलाइट्स
- रिपोर्ट लिखाने पहुंचे युवक को दरोगा ने पीटा
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, दरोगा सस्पेंड
- एफआईआर न लेने पर चौकी इंचार्ज भी निलंबित
Bareily Daroga Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से पुलिस की मनमानी का एक और मामला सामने आया है। सिरौली थाना क्षेत्र में बाइक चोरी और लूट की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दरोगा सतेंद्र सिंह युवक को बाल पकड़कर खींचते और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। घटना पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1966817520486105172
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
घटना सिरौली थाना क्षेत्र की है।
गांव संग्रामपुर निवासी शिशुपाल गुरुवार को थाने अपनी बाइक चोरी और लूट की शिकायत दर्ज कराने गए थे।
वह थाने में खड़ी एक बाइक पर बैठे थे, तभी दरोगा सतेंद्र सिंह मोबाइल पर बातचीत करते हुए पहुंचे।
दरोगा के साथ आए व्यक्ति ने शिशुपाल से उनकी जाति पूछी। जैसे ही शिशुपाल ने जाति बताई, दरोगा ने फोन काटकर उनकी बाल पकड़कर पिटाई शुरू कर दी।
शिशुपाल बार-बार दरोगा से गुहार लगाते रहे कि वे चोरी और लूट की रिपोर्ट लिखवाने आए हैं, लेकिन दरोगा ने उन्हें बुरी तरह थप्पड़ मारे।
पीड़ित का बयान: नशा सुंघाकर बाइक और नकदी लूट ली
पीड़ित शिशुपाल ने बताया:
वह शाहबाद से लौट रहे थे।
टांडा के पास सिरौली इलाके के तीन युवक बाइक से आए और उनकी बाइक रोक ली।
एक बदमाश ने रूमाल से उन्हें नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया।
इसके बाद उनकी बाइक, मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए।
शिशुपाल रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, लेकिन दरोगा ने उन्हें सुनने के बजाय पिटाई कर दी।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एसएसपी का एक्शन
किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा सतेंद्र सिंह को निलंबित (Suspend) कर दिया।
साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।
एफआईआर दर्ज न करने पर चौकी इंचार्ज भी सस्पेंड
यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले भी पुलिस की लापरवाही सामने आई थी।
| घटना | विवरण | कार्रवाई |
|---|---|---|
| चोरी की वारदात | नवदिया गांव निवासी रविंद्र वर्मा के जनसेवा केंद्र का शटर काटकर चोरों ने 12 हजार नकदी, फोटोकॉपी मशीन, राउटर, चार्जर, लीड और इयरफोन चोरी कर लिए। | रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई |
| तहरीर दी गई | पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज समेत तहरीर सरदारनगर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह को दी। | आश्वासन मिला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई |
| पीड़ित की शिकायत | 6 दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित एसएसपी के पास पहुंचे। | कार्रवाई हुई |
| एसएसपी का आदेश | एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। | एफआईआर दर्ज की गई |
एसएसपी का सख्त संदेश
दोनों मामलों में सस्पेंशन की कार्रवाई के बाद एसएसपी ने साफ किया है कि:
लापरवाही और अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है।
दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।
एक नजर में
बरेली जिले की इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर शिकायत दर्ज कराने गए युवक की पिटाई कर दी गई, वहीं दूसरी ओर पीड़ित की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
Mizoram Rail: दिल्ली से सीधा कनेक्ट हुआ मिजोरम, मिली तीन ट्रेनों की सौगात,आइजोल, कोलकाता और गुवाहाटी से डायरेक्ट जुड़ेगा/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DG4o4eaV-बड़ी-खबर-8.webp)
प्रधानमंत्री आज 13 सितंबर को पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं। वे सुबह 9:10 बजे मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे राजधानी आइजोल नहीं जा सके। उन्होंने एयरपोर्ट से ही बैराबी-सायरंग रेलवे लाइन समेत लगभग 9,000 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वहीं पीएम मोदी ने मिजोरम को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ते हुए 8070 करोड़ की बइरबी-सायरंग रेल लाइन का उद्घाटन किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें