/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bareilly-Violence-Update-Maulana-Tauqeer-Raza-Khan-Arrested-Internet-shutdown-48hours-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- बरेली में बवाल, मौलाना तौकीर रजा खां गिरफ्तार
- पुलिस ने 8 आरोपी पकड़े, 36 लोग हिरासत में लिए गए
- हालात काबू में, जिले में 48 घंटे इंटरनेट बंद
Bareilly Violence Latest Update: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को मौलाना तौकीर रजा खां (Maulana Tauqeer Raza Khan Arrested) समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में 6 मुकदमे (FIRs in Bareilly Violence) दर्ज किए हैं। वहीं जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद (Bareilly Internet Ban) करने के आदेश जारी किए गए हैं।
बरेली बवाल के बाद बड़ी कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को हुए बवाल के बाद शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा खां को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सात अन्य आरोपियों सरफराज, मनीफुद्दीन, अजीम अहमद, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद आमिर, रेहान और मोहम्मद सरफराज को भी पुलिस ने पकड़ा है।
इसके साथ ही पुलिस ने 36 अन्य लोगों को हिरासत (Bareilly Violence Update) में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इंटरनेट सेवा बंद
बवाल की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जिले में 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद (Bareilly Internet Suspended) करने का आदेश दिया है। बीएसएनएल क्षेत्रीय कार्यालय के जीएम पंकज पोरवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शासन से आदेश प्राप्त हो चुका है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
मौलाना तौकीर रजा पर FIR दर्ज
शहर के अलग-अलग थानों में पुलिस ने कुल छह मुकदमे दर्ज किए हैं। कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां (Maulana Tauqeer Raza Khan Case) को आरोपी बनाया गया है। बाकी मुकदमों में उनके समर्थकों के नाम शामिल किए गए हैं।
मौलाना का वीडियो बयान
गिरफ्तारी से पहले मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार रात 10:20 बजे वीडियो जारी कर कहा –
"अतीक और अशरफ की तरह मुझे गोली मार दो, मोहम्मद के नाम पर मरना कबूल है। यह घटना साजिश है और मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।"
मौलाना ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें हमेशा नजरबंद किया जाता है और यह मामला जितना दबाया जाएगा उतना ही उभरेगा।
बरेली बवाल का पूरा मामला
शुक्रवार को आई लव मोहम्मद कैंपेन (I Love Mohammad Campaign Bareilly) के समर्थन में भीड़ जुटी थी। मौलाना की गैरमौजूदगी में भीड़ बेकाबू हो गई और खलील स्कूल तिराहे पर दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की।
नावल्टी चौराहे पर पुलिस टीम पर पथराव और श्यामगंज इलाके में फायरिंग की गई। करीब तीन घंटे तक शहर में तनावपूर्ण हालात रहे। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस (Bareilly Police Action) का इस्तेमाल किया।
पुलिसकर्मी घायल और साजिश की आशंका
डीआईजी अजय कुमार साहनी के अनुसार, इस घटना में 22 पुलिसकर्मी घायल (Bareilly Violence Injured Policemen) हुए हैं। जिस तरह से भीड़ ने बैनर के साथ पथराव किया, उससे यह स्पष्ट है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी।
पुलिस अब वीडियो और तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास
बरेली में हुए बवाल के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी कर माहौल पर काबू पाने की कोशिश की है। प्रशासन ने 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश देकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया है।
Bareilly Riot CM YOGI: बरेली बवाल पर बोले CM योगी- ‘मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है, हमने ऐसा सबक सिखाया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dACZBdaQ-image-889x559-16.webp)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हुआ। आई लव मोहम्मद (I Love Mohammad) लिखे बैनर लेकर भीड़ ने प्रदर्शन किया और कई जगहों पर हंगामा हुआ। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें