/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bareilly-violence-tauqeer-raza-ke-7-kareebi-par-inam-avaidh-sampatti-bulldozer-action-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- बरेली हिंसा: तौकीर रजा के 7 करीबियों पर इनाम
- 170 करोड़ की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर की तैयारी
- 3 हिस्ट्रीशीटर समेत 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
Bareilly Violence: जुमे की नमाज के बाद हुई बरेली हिंसा के मामले में पुलिस और प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने हिंसा में शामिल रहे तौकीर रजा के सात करीबियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी शामिल हैं।
7 इनामी अपराधियों के नाम
पुलिस ने जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया है, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:
बारादरी से वांछित साजिद सकलैनी
प्रेमनगर से अल्तमश
किला से अफजाल
हिस्ट्रीशीटर नायाब उर्फ निम्मा
हिस्ट्रीशीटर बबलू और नदीम
बारादरी से अदनान
पुलिस का कहना है कि इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। बरेली पुलिस के अनुसार, हिंसा के दौरान सामने आए वीडियो फुटेज में इन अपराधियों की संलिप्तता साफ नजर आ रही है।
प्रशासन की नजर अवैध संपत्तियों पर
बरेली बवाल के बाद अब प्रशासन ने आरोपियों और मौलाना तौकीर रजा के करीबियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले ही आरोपी नफीस का अवैध बरातघर जमींदोज किया जा चुका है। अब प्रशासन की नजर सील की गई संपत्तियों पर है।
सूत्रों के मुताबिक, अब तक 170 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियों को सील किया गया है। इनमें बरातघर, होटल और दुकानें शामिल हैं। शासन से हरी झंडी मिलते ही इन पर भी बुलडोजर चल सकता है।
किन संपत्तियों पर हो सकती है बुलडोजर कार्रवाई?
[caption id="" align="alignnone" width="1041"]
बरेली हिसा के बाद फिलहाल सौहार्द ठीक[/caption]
पीलीभीत रोड पर आरिफ का फहम लान और फ्लोरा गार्डन
उसकी पत्नी का स्काई लार्क होटल
नरियावल स्थित शराफत का बरातघर
नौमहला मस्जिद के पास नदीम की चार दुकानें
नावल्टी चौराहे पर मजार की आड़ में बनी 74 दुकानें
बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) और नगर निगम इन सभी संपत्तियों के विधिक पक्ष का आकलन कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिसने कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
तौकीर रजा के करीबी और आईएमसी की आड़
[caption id="" align="alignnone" width="1032"]
तौकीर रजा के करीबियों पर पुलिस की गिरी गाज[/caption]
सूत्र बताते हैं कि मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबी लोगों ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) की आड़ में अवैध संपत्तियों का जाल खड़ा कर रखा है। इन संपत्तियों को अब चिह्नित किया जा रहा है।
बिहारीपुर में खलील स्कूल तिराहे के पास नदीम खां की दुकान और मकान
किला क्षेत्र में नफीस खां की वक्फ संपत्तियां
इन पर भी जल्द कार्रवाई की जा सकती है।
प्रशासन सख्त, बुलडोजर की आहट
अधिकारियों ने साफ किया है कि बरेली हिंसा के आरोपियों और उनके मददगारों की अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा। लोगों की निगाहें इस कार्रवाई पर टिकी हैं, क्योंकि हाल ही में डॉ. नफीस का अवैध बरातघर ढहाया जा चुका है।
Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर दिल्ली, मुंबई, गुजरात और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Diwali-Chhath-Special-Trains-2025-38-trains-delhi-punjab-mumbai-bihar-hindi-news-zxc.webp)
दिवाली और छठ के त्योहारों को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से होकर चलने वाली 38 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की तैयारी की है। नियमित ट्रेनों जैसे गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, हमसफर, कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट और पूर्वांचल में सीटें फुल हो चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें