Advertisment

Bareilly Violence: तौकीर रजा के 7 करीबियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित

Bareilly Violence: बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर पुलिस-प्रशासन ने तौकीर रजा के सात करीबियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया, साथ ही अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई भी लगातार चल रही है।

author-image
Shaurya Verma
Bareilly Violence: तौकीर रजा के 7 करीबियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित

हाइलाइट्स

  • बरेली हिंसा: तौकीर रजा के 7 करीबियों पर इनाम
  • 170 करोड़ की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर की तैयारी
  • 3 हिस्ट्रीशीटर समेत 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
Advertisment

Bareilly Violence: जुमे की नमाज के बाद हुई बरेली हिंसा के मामले में पुलिस और प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मौलाना तौकीर रजा के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने हिंसा में शामिल रहे तौकीर रजा के सात करीबियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी शामिल हैं।

7 इनामी अपराधियों के नाम

पुलिस ने जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया है, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:

बारादरी से वांछित साजिद सकलैनी

प्रेमनगर से अल्तमश

किला से अफजाल

हिस्ट्रीशीटर नायाब उर्फ निम्मा

हिस्ट्रीशीटर बबलू और नदीम

बारादरी से अदनान

पुलिस का कहना है कि इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। बरेली पुलिस के अनुसार, हिंसा के दौरान सामने आए वीडियो फुटेज में इन अपराधियों की संलिप्तता साफ नजर आ रही है।

Advertisment

प्रशासन की नजर अवैध संपत्तियों पर

बरेली बवाल के बाद अब प्रशासन ने आरोपियों और मौलाना तौकीर रजा के करीबियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले ही आरोपी नफीस का अवैध बरातघर जमींदोज किया जा चुका है। अब प्रशासन की नजर सील की गई संपत्तियों पर है।

सूत्रों के मुताबिक, अब तक 170 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियों को सील किया गया है। इनमें बरातघर, होटल और दुकानें शामिल हैं। शासन से हरी झंडी मिलते ही इन पर भी बुलडोजर चल सकता है।

किन संपत्तियों पर हो सकती है बुलडोजर कार्रवाई? 

[caption id="" align="alignnone" width="1041"]publive-image बरेली हिसा के बाद फिलहाल सौहार्द ठीक[/caption]

Advertisment

पीलीभीत रोड पर आरिफ का फहम लान और फ्लोरा गार्डन

उसकी पत्नी का स्काई लार्क होटल

नरियावल स्थित शराफत का बरातघर

नौमहला मस्जिद के पास नदीम की चार दुकानें

नावल्टी चौराहे पर मजार की आड़ में बनी 74 दुकानें

बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) और नगर निगम इन सभी संपत्तियों के विधिक पक्ष का आकलन कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिसने कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

तौकीर रजा के करीबी और आईएमसी की आड़ 

[caption id="" align="alignnone" width="1032"]publive-image तौकीर रजा के करीबियों पर पुलिस की गिरी गाज[/caption]

सूत्र बताते हैं कि मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबी लोगों ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) की आड़ में अवैध संपत्तियों का जाल खड़ा कर रखा है। इन संपत्तियों को अब चिह्नित किया जा रहा है।

Advertisment

बिहारीपुर में खलील स्कूल तिराहे के पास नदीम खां की दुकान और मकान

किला क्षेत्र में नफीस खां की वक्फ संपत्तियां

इन पर भी जल्द कार्रवाई की जा सकती है।

प्रशासन सख्त, बुलडोजर की आहट

अधिकारियों ने साफ किया है कि बरेली हिंसा के आरोपियों और उनके मददगारों की अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा। लोगों की निगाहें इस कार्रवाई पर टिकी हैं, क्योंकि हाल ही में डॉ. नफीस का अवैध बरातघर ढहाया जा चुका है।

Diwali-Chhath Special Trains: दिवाली-छठ पर दिल्ली, मुंबई, गुजरात और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

Diwali-Chhath Special Trains 2025 38 trains delhi punjab mumbai bihar hindi news zxc

दिवाली और छठ के त्योहारों को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर से होकर चलने वाली 38 स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की तैयारी की है। नियमित ट्रेनों जैसे गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, हमसफर, कुशीनगर, एलटीटी सुपरफास्ट और पूर्वांचल में सीटें फुल हो चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Bareilly news Bareilly Police 'Bareilly Violence' Tauqeer Raza Bareilly Riot Bonus Criminal Bulldozer on Illegal Properties
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें