/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-50.webp)
हाइलाइट्स
- बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड नदीम ने उगला सच
- वाट्सएप के जरिए भेजा सबको मैसेज
- 29 गिरफ्तार सब पत्थरबाजी में थे शामिल
Bareilly Nadeem Khan Arrest: बरेली (Bareilly) में हाल ही में हुए बवाल मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मौलाना तौकीर रजा खान (Maulana Tauqeer Raza Khan) के करीबी और आईएमसी (IMC) के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खान (Nadeem Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक नदीम ने बवाल के दौरान एक पुलिसकर्मी से वायरलैस हैंडसेट छीन लिया था, जिसे अब बरामद कर लिया गया है। एसएसपी (SSP) अनुराग आर्य ने पत्रकारों को बताया कि नदीम मौलाना तौकीर का बेहद भरोसेमंद साथी है और उसने पुलिस हैंडसेट का इस्तेमाल गुप्त सूचनाएं सुनने के लिए किया होगा।
#WATCH | Uttar Pradesh | On 'I Love Muhammad' row and violence in Bareilly, SSP Bareilly, Anurag Arya says, "Today, 28 accused have been arrested. One of the main conspirators, Nadeem Khan, has been arrested by the Police. Police have recovered the mobile handset that he had… pic.twitter.com/z0mifSxGZt
— ANI (@ANI) September 29, 2025
29 आरोपी पकड़े गए, कई ने कबूला जुर्म
पुलिस ने सोमवार को कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया। इनमें से कई आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नदीम खान के अलावा जफरूद्दीन भी शामिल है, जिसके पास से हथियार बरामद हुए। एसएसपी ने कहा कि अब तक इस मामले में 56 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर विकास भवन परिसर में मंदिर निर्माण का हुआ शिलान्यास: सांसद जगदम्बिका पाल की पुत्री पूजा पाल ने रखा आधार
लियाकत और डॉ. नफीस पर शक
जांच के दौरान सामने आया कि व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप के जरिए लोगों को इकट्ठा होने का संदेश भेजा गया था। आरोपियों ने स्वीकार किया कि अपील पत्र में डॉ. नफीस, लियाकत और नदीम खान के हस्ताक्षर थे। हालांकि, नदीम ने पुलिस और जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हुए कहा कि अपील पर उसके हस्ताक्षर असली नहीं थे। पुलिस का कहना है कि यह साजिश जानबूझकर रची गई थी ताकि लोगों को भड़काया जा सके। लियाकत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh | On 'I Love Muhammad' row and violence in Bareilly, SSP Bareilly, Anurag Arya says, "In this incident, we have arrested a total of 55 people till now, and more arrests will be made soon." pic.twitter.com/aOb8eW8Yz8
— ANI (@ANI) September 29, 2025
आरोपी हाथ जोड़कर मांगे माफी
जब पुलिस ने सभी आरोपियों को प्रेसवार्ता के लिए पुलिस लाइन लाया, तो आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते और गिड़गिड़ाते नजर आए। इसमें नदीम खान भी शामिल था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम साफ दिखाता है कि आरोपी दबाव में हैं और उन्हें अपने कृत्य पर पछतावा हो रहा है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बरेली पुलिस (Bareilly Police) ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाएगी और किसी भी कीमत पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
बदायूं मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग छात्रों से मारपीट: छह जूनियर डॉक्टर गिरफ्तार, जान से मारने की धमकी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-47.webp)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Budaun) के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में रविवार को मारपीट का गंभीर मामला सामने आया। यहां बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) के छात्रों ने आरोप लगाया कि जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctors) ने उनके साथ जमकर मारपीट की पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें