हाइलाइट्स
- उर्स-ए-रजवी पर बरेली के 10 स्कूल तीन दिन बंद
- 20 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेजों में अवकाश रहेगा
- भीड़ और जाम से निपटने को रूट डायवर्जन लागू
Bareilly School College Holiday: बरेली में 18 अगस्त से शुरू हो रहे तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी (Urs-e-Razvi Bareilly 2025) को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर शहर के 10 प्रमुख स्कूल-कॉलेजों को 18 से 20 अगस्त तक बंद रखने का निर्देश दिया है। वहीं, उर्स के अंतिम दिन 20 अगस्त को शहर के सभी शिक्षण संस्थान (School College Closure Bareilly) बंद रहेंगे।
विद्यार्थियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर निर्णय
जिलाधिकारी ने आदेश में कहा कि उर्स-ए-आला हजरत (Urs-e-Ala Hazrat 2025) में देश-विदेश से बड़ी संख्या में मुरीदों (श्रद्धालुओं) के आने की संभावना है। इस कारण शहर में भारी भीड़ और जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विद्यार्थियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
ये 10 स्कूल रहेंगे तीन दिन बंद
18, 19 और 20 अगस्त को बरेली में निम्नलिखित स्कूल बंद रहेंगे –
इस्लामियां गर्ल्स इंटर कॉलेज
एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज
कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज
खलील उमा विद्यालय
एसवी इंटर कॉलेज
डीएवी कालीचरण उमा विद्यालय
रामभरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज
तिलक इंटर कॉलेज
पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
20 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
उर्स के अंतिम दिन 20 अगस्त 2025 को बरेली शहर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद (Bareilly School College Holiday 20 August) रहेंगे। इसमें यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई, तकनीकी कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई और पॉलिटेक्निक शामिल होंगे। हालांकि, यदि किसी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में पहले से परीक्षा निर्धारित है, तो वह पूर्व निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएगी।
भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था
बरेली उर्स-ए-रजवी 2025 (Bareilly Urs Traffic Diversion) में लाखों की संख्या में जायरीन के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पहले ही तीन दिन का रूट डायवर्जन लागू किया है। साथ ही, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक और रोडवेज बसों को सेटेलाइट बस स्टैंड से संचालन का निर्णय लिया गया है।
Bareilly Route Diversion:बरेली में उर्स-ए-रजवी पर 18 अगस्त से रूट डायवर्जन, पुराना रोडवेज बस स्टैंड बंद, जानें रूट प्लान
बरेली में 18 अगस्त से तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी (Urs-e-Razvi 2025) की शुरुआत हो रही है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले जायरीन (Zaireen) को देखते हुए यातायात पुलिस ने तीन दिन का रूट डायवर्जन (Bareilly Traffic Diversion) लागू कर दिया है। यह ट्रैफिक व्यवस्था 18 से 20 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें